Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औली में सात फरवरी से नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप, 200 से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे हिस्सा; इस बीच पर्यटक आवास गृह की बुकिंग नहीं

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Tue, 14 Dec 2021 07:38 AM (IST)

    National Skiing Championship हिम क्रीड़ा केंद्र औली में अगले वर्ष सात से नौ फरवरी तक नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश के विभिन्न राज्यों के 200 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे। पर्यटन विभाग इस चैंपियनशिप के आयोजन की तैयारियों में जुट गया है।

    Hero Image
    औली में सात फरवरी से नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। National Skiing Championship चमोली जिले में विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीड़ा केंद्र औली में अगले वर्ष सात से नौ फरवरी तक नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश के विभिन्न राज्यों के 200 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे। पर्यटन विभाग इस चैंपियनशिप के आयोजन की तैयारियों में जुट गया है। गढ़वाल मंडल विकास निगम को इन तिथियों में पर्यटक आवास गृह की बुकिंग न लेने को कहा गया है। चमोली जिला प्रशासन को भी गेस्ट हाउस और होटल आरक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन आफ इंडिया और शासन के मध्य हाल में हुई बैठक में औली में नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप के आयोजन का निर्णय लिया गया। सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर के अनुसार स्कीइंग चैंपियनशिप की तिथि तय होने के साथ ही विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। औली में सभी उपकरण दुरुस्त करा दिए गए हैं। वहां झील में ठीकठाक पानी है और औली की ढलानें भी बेहतर हैं। इसके साथ ही कुछ नए उपकरण औली में उपलब्ध कराए गए हैं।

    सचिव पर्यटन ने उम्मीद जताई कि इस बार औली में बर्फबारी अच्छी होगी। साथ ही यह जानकारी भी दी कि यदि बर्फ कम गिरती है तो कृत्रिम बर्फ के लिए पूरी व्यवस्था है। चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और आफिशियल्स के रहने के मद्देनजर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कसरत शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से यह चैंपियनशिप महत्वपूर्ण साबित होगी।

    योग में आयुषी थापा व शंकर द्विवेदी प्रथम

    यूआइपीएस योगा एकेडमी की ओर से आयोजित ओपन स्टेट योग प्रतियोगिता में 16 से 20 आयु वर्ग के महिला वर्ग में आयुषी थापा तथा पुरुष वर्ग में शंकर द्विवेदी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्था के निदेशक सचिन पैन्यूली ने बताया कि प्रतियोगिता चार आयु वर्ग में आयोजित की गई थी। जिमसे 21 से 25 आयु महिला वर्ग में रिद्धि माहेश्वरी तथा पुरुष वर्ग में राघव गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 26 से 30 वर्ष महिला वर्ग में प्रियदर्शनी मोहंता तथा पुरुष वर्ग में शुभम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

    30 वर्ष से ऊपर महिला वर्ग में सपना सिंह ने प्रथम और पुरुष वर्ग में वीरेंद्र सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समापन अवसर पर उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के योग विभागाध्यक्ष योगाचार्य डा. लक्ष्मीनारायण जोशी ने विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर ममता शर्मा, योगाचार्य कुशल बिष्ट, सूर्य प्रकाश पैनली, अनुपम कोठारी, अंजना उनियाल, महेश भट्ट, विपिन भट्ट, आशीष डोभाल, भारती सैनी, पवन मौर्य, गीता चंदोला, अपर्णा शर्मा आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- भारतीय शूटिंग टीम के ट्रायल्स के लिए सोशल बलूनी शूटिंग एकेडमी से दस शूटर क्‍वालीफाई