वासु हत्याकांड: तीन सदस्यीय जांच टीम ने एकेडमी पहुंच खंगाले दस्तावेज
तीन सदस्यीय कमेटी जांच के लिए चिल्ड्रन होम एकेडमी पहुंची। कमेटी के सदस्य स्कूल प्रबंधन के साथ बातचीत कर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
ऋषिकेश, जेएनएन। सातवीं के छात्र की हत्या के मामले में जिलाधिकारी देहरादून द्वारा गठित तीन सदस्यीय कमेटी जांच के लिए चिल्ड्रन होम एकेडमी पहुंची। कमेटी के सदस्य स्कूल प्रबंधन के साथ बातचीत कर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
आपको बता दें कि रानी पोखरी के भोगपुर स्थित चिल्ड्रन होम एकेडमी में दस मार्च को विवेकानंद कुष्ठ आश्रम हापुर फाटक मेरठ निवासी वासु यादव(12 वर्ष) पुत्र झपटु यादव की दो सीनियर छात्रों ने बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस दो छात्रों समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।
जिलाधिकारी देहरादून ने संबंधित मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की थी। जिसमें मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून आशारानी पैन्यूली, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट और उप जिलाधिकारी ऋषिकेश प्रेमलाल शामिल हैं। गुरुवार को यह टीम एकेडमी पहुंची। टीम ने स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक पर विभिन्न विषयों पर सवाल जवाब किए। टीम ने विद्यालय वह हॉस्टल के दस्तावेजों को भी खंगाला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।