Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेशनल योगा फेस्टिवल का होगा आयोजन, उमड़ेगा सैलाब

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 23 Jan 2018 11:09 PM (IST)

    देहरादून जिले के ऋषिकेश में इंटरनेशनल योगा फेस्टिवल का आयोजन होना है। जो एक मार्च से शुरू होकर सात मार्च तक चलेगा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    इंटरनेशनल योगा फेस्टिवल का होगा आयोजन, उमड़ेगा सैलाब

    देहरादून, [जेएनएन]: ऋषिकेश में एक से सात मार्च तक प्रस्तावित इंटरनेशनल योगा फेस्टिवल में देश-दुनिया से पर्यटक जुटेंगे। गढ़वाल मंडल विकास निगम इसकी तैयारी में जुट गया है। जल्द फेस्टिवल के कार्यक्रम जारी किए जाएंगे। 

    जीएमवीएन की प्रबंध निदेशक ज्योति नीरज खैरवाल ने ऋषिकेश पहुंच कर इंटरनेशनल योगा फेस्टिवल के आयोजन पर चर्चा की। यहां गंगा रिसोर्ट में फेस्टिवल के दौरान देश-विदेश से आने वाले मेहमानों के लिए उन्होंने जरूर व्यवस्थाएं जुटाने के लिए अभी से तैयारी करने को कहा। मौके पर बताया कि पिछले वर्षों तक फेस्टिवल में अकेले करीब आठ हजार विदेशी पर्यटक शामिल हुए हैं। ऐसे में इस बार पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमडी खैरवाल ने कहा कि फेस्टिवल में शामिल होने वाले योगाचार्य व कार्यक्रम के शेड्यूल आदि पर जल्द फैसला होगा। इस मौके पर जीएमवीएन के महाप्रबंध पर्यटन बीएल राणा ने पर्यटकों को आकर्षण करने वाली योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि सोशल मीडिया के अलावा निगम के देशभर में संचालित पीआरओ दफ्तरों में भी इसका प्रचार किया जाएगा। ताकि इंटरनेशनल फेस्टिवल में ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को आमंत्रित किया जा सके। 

    यह भी पढ़ें: वॉक फॉर योगा के जरिये दिया स्वस्थ्य रहने का संदेश

    PICS: वॉक फॉर योगा के जरिये दिया स्वस्थ रहने का संदेश

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंडः खत्म हो सकती है मेडिकल फीस में रियायत