Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरराष्ट्रीय वेटरन बैडमिंटन खिलाड़ी रमाकांत का निधन

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 29 May 2018 05:10 PM (IST)

    लंबे समय से बीमार चल रहे अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी रमाकांत शर्मा का निधन हो गया। 73 वर्षीय शर्मा ने कांवली रोड स्थित अपने आवास पर ही अंतिम सांस ली।

    अंतरराष्ट्रीय वेटरन बैडमिंटन खिलाड़ी रमाकांत का निधन

    देहरादून, [जेएनएन]: लंबे समय से बीमार चल रहे अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी रमाकांत शर्मा का निधन हो गया। फेंफड़ों में संक्रमण से पीड़ित 73 वर्षीय शर्मा ने कांवली रोड स्थित अपने आवास पर ही अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार लक्खीबाग शमशान घाट पर कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला बैडमिंटन संघ के सचिव नवनीत सेठी ने बताया कि शर्मा ने वेटरन वर्ग में ही बैडमिंटन खेलना शुरू किया था और बेहद कम अंतराल में उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व किया। बैडमिंटन के प्रति शर्मा का बेहद लगाव रहा और उन्होंने कई स्कूलों में बतौर कोच भी अपनी सेवाएं दी। 

    पीडब्ल्यूडी में जेई पद से सेवानिवृत्त शर्मा अपने पीछे पत्नी ऊषा शर्मा और बेटे कर्नल राहुल शर्मा को छोड़ गए हैं। सेठी ने बताया कि शर्मा का इलाज घर पर ही चल रहा था और गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे उन्होंने अपने आवास पर ही अंतिम सांस ली। 

    यह भी पढ़ें: भारतीय टीम का हिस्सा रहे पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर राजेंद्र पाल का निधन  

    यह भी पढ़ें: नहीं रहे उत्तराखंड आंदोलन के एक और सूत्रधार, नंदन रावत का निधन