Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन के बाहर लगी काउंटडाउन घड़ी, चार फरवरी को निरीक्षण

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 28 Jan 2020 08:10 PM (IST)

    योग नगरी ऋषिकेश का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। चार फरवरी को कमिश्नर रेलवे सेफ्टी इसका निरीक्षण करेंगे।

    योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन के बाहर लगी काउंटडाउन घड़ी, चार फरवरी को निरीक्षण

    ऋषिकेश, जेएनएन। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का पहले स्टेशन 'योग नगरी ऋषिकेश' का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। चार फरवरी को कमिश्नर रेलवे सेफ्टी इसका निरीक्षण करेंगे। अगर उन्होंने हरी झंडी दे दी तो यहां रेल गाड़ियों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए स्टेशन के बाहर काउंटडाउन घड़ी भी लगाई गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल विकास निगम ने योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन को तैयार करने के लिए चार फरवरी तक का लक्ष्य तय किया है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक कुल 12 स्टेशन बनाए जाने हैं। इनमें योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन पहला स्टेशन है। रेल विकास निगम ने करीब दो वर्ष पूर्व इस स्टेशन के निर्माण पर काम शुरू किया था। परियोजना प्रबंधक ओमप्रकाश मालगुड़ी ने बताया कि अलग-अलग स्तर पर स्टेशन की जांच की जा रही है। चार फरवरी को कमिश्नर रेलवे सेफ्टी स्टेशन और रेल लाइन का अंतिम निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान नब्बे प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, शेष दस प्रतिशित काम अगले एक सप्ताह में पूर्ण कर दिया जाएगा। 

    स्टेशन पर बनाए गए दो अंडर पास 

    रेलवे स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने के लिए फुटओवर ब्रिज नहीं, बल्कि दो अंडर पास बानए गए हैं। इनमें से एक अंडर पास पर दो लिफ्ट होंगी, जबकि दूसरे मुख्य अंडर पास पर दो स्वचलित सीढिय़ां (एस्कलेटर) लगाई गई हैं। 

    यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा में चलेंगी रोडवेज बसें, पहले चरण में लगेंगी 50 बसें

    वीरभद्र स्टेशन का भी कायाकल्प 

    कर्णप्रयाग रेल परियोजना के योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन को वीरभद्र रेलवे स्टेशन से जोड़ा गया है। रेल विकास निगम ने वीरभद्र रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प कर दिया है। यह स्टेशन अब योग नगरी ऋषिकेश और पुराने ऋषिकेश स्टेशन का जंक्शन कहलाएगा। इस निर्माण के लिए रेल विकास निगम ने चार दिसंबर से तीन फरवरी तक रायवाला-ऋषिकेश के बीच करीब दो माह का क्लोजर लिया था। यानी चार फरवरी को ऋषिकेश से नियमित रेल गाड़ियों का संचालन होना था। अब चार फरवरी को यहां सीआरएस का निरीक्षण होना है, जिसमें वीरभद्र स्टेशन और इसके बीच की रेल लाइन भी शामिल है। 

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में सुस्त है नए बस अड्डों के निर्माण की रफ्तार, पढ़िए पूरी खबर