Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समय पर मानदेय न मिलने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नाराज, कई जिलों में दो माह से नहीं मिला वेतन

    कोरोनाकाल में लगातार सेवाएं देने के बाद राज्यभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लंबित मानदेय का भुगतान न होने से परेशान हैं। कई जिलों में कार्यकर्ता और सहायिका को दो महीने से मानदेय नहीं मिला है। यह हाल तब है जब मंत्री रेखा आर्य ने समस्या के समाधान के निर्देश दिए थे।

    By Raksha PanthriEdited By: Updated: Wed, 30 Jun 2021 12:25 PM (IST)
    Hero Image
    समय पर मानदेय न मिलने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नाराज।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। कोरोनाकाल में लगातार सेवाएं देने के बाद राज्यभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लंबित मानदेय का भुगतान न होने से परेशान हैं। कई जिलों में कार्यकर्ता और सहायिका को दो महीने से मानदेय नहीं मिला है। यह हाल तब है जब बीते महीने में विभागीय राज्यमंत्री रेखा आर्य ने बैठक के दौरान अधिकारियों को इस समस्या का समाधान के निर्देश दिए थे। ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विभागीय अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड की बात करें तो यहां 20,068 बड़े, जबकि 5140 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इनमें तकरीबन 45 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका कार्यरत हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिका को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से मानदेय जारी होता है। इनमें कार्यकर्ताओं को तीन हजार राज्य और 4500 केंद्र सरकार से मिलता है। इसके अलावा सहायिका को 1500 और 2250 मिलता है। लेकिन बीते दो महीने से विभिन्न जिलों में कई कार्यकर्ताओं के खाते में मानदेय नहीं पहुंचा, तो कुछ के खाते में बीते अप्रैल तक का ही मानदेय आया है। ऐसे में कार्यकर्ता आर्थिक तौर पर परेशान हैं।

    आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सेविका/मिनी कर्मचारी संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने कहा कि हर महीने का मानदेय ब्लाक स्तर पर जारी होता है, जिसे सुपरवाइजर वैरिफाई के बाद ट्रेजरी में एक साथ स्टीमेट बनाते हैं और कार्यकत्र्ताओं के अकाउंट में डालते हैं, लेकिन विभागीय स्तर पर आजतक समय पर वेतन नहीं मिला। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यदि इस ओर कार्रवाई नहीं हुई तो जुलाई में बैठक कर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: शिक्षा निदेशक के पत्र से शिक्षकों में रोष, फैसले को जल्द वापस लेने की मांग

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें