Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IMA POP 2024: भारतीय सेना को कल मिलेंगे 456 युवा अफसर, अंतिम पग पार कर लेंगे भारत माता की रक्षा की सौगंध

    Updated: Fri, 13 Dec 2024 06:48 PM (IST)

    IMA POP 2024 भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में 14 दिसंबर को होने वाली पासिंग आउट परेड की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज सिगड ...और पढ़ें

    Hero Image
    IMA POP 2024: गरिमामय परेड की सभी तैयारियां पूरी. File

    जागरण संवाददाता, देहरादून। IMA POP 2024: भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में पासिंग आउट परेड  शनिवार यानी 14 दिसंबर को होगी। नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल बतौर रिव्यूइंग आफिसर परेड की सलामी लेंगे। तमाम गणमान्य लोगों, विदेशी मेहमानों, वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों व कैडेटों के स्वजनों की मौजूदगी में आयोजित होने वाली गरिमामय परेड की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अकादमी के एतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर परेड होगी। परेड के उपरांत आयोजित होने वाली पीपिंग व ओथ सेरेमनी के बाद कुल 491 आफिसर कैडेट बतौर अधिकारी देश-विदेश की सेना की मुख्यधारा में शामिल हो जाएंगे। इनमें 456 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिलेंगे। जबकि 35 युवा सैन्य अधिकारी मित्र देशों की सेना का अभिन्न अंग बनेंगे।

    अब महज ढाई घंटे में पहुंचेंगे दिल्‍ली से देहरादून, सीएम धामी ने बताया क्‍यों है Delhi-Dehradun Expressway खास?

    कुल मिलाकर शनिवार को सैन्य अकादमी के नाम देश-विदेश की सेना को 66 हजार 119 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ जाएगा। इनमें मित्र देशों को मिले 2988 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं।

    पीओपी के मद्देनजर अकादमी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। चप्पे-चप्पे पर सेना के सशस्त्र जवान तैनात हैं। अकादमी परिसर के बाहरी क्षेत्र में सुरक्षा का जिम्मा दून पुलिस के पास है। परेड के दौरान शनिवार सुबह सात बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक पंडितवाड़ी से लेकर प्रेमनगर तक जीरो जोन रहेगा।

    एसीसी के 124वें दीक्षा समारोह में दी गई उपाधि

    आर्मी कैडेट कालेज (एसीसी) के 44 कैडेट ग्रेजुएट होकर भारतीय सैन्य अकादमी की मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं। 6 दिसंबर को अकादमी के चेटवुड सभागार में आयोजित एसीसी के 124वें दीक्षा समारोह में इन कैडेट को उपाधि प्रदान की गई। अकादमी के कमांडेंट ले. जनरल संदीप जैन ने कैडेट को दीक्षित किया।

    एसीसी ने देश को बड़ी संख्या में जांबाज अफसर दिए

    आइएमए में अब एक साल का प्रशिक्षण लेकर ये कैडेट बतौर अधिकारी सेना में शामिल होंगे। उपाधि पाने वालों में 19 कैडेट विज्ञान और 25 कैडेट कला वर्ग के हैं। कमांडेंट ले. जनरल संदीप जैन ने अफसर बनने की राह पर अग्रसर इन कैडेट के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

    उन्होंने कहा कि एसीसी ने देश को बड़ी संख्या में जांबाज अफसर दिए हैं। कहा कि उपाधि पाने वाले कैडेट की जिंदगी का यह एक अहम पड़ाव है। देश की आन, बान और शान बनाए रखने की जिम्मेदारी अब उनके हाथों में होगी। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट को बधाई देते हुए कहा कि वह अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखें।

    Dehradun-Mussoorie Ropeway: पहाड़ों की रानी की राह आसान, अब देहरादून से केवल 15 मिनट में पहुंच जाएंगे मसूरी