Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IGNOU: इग्नू का गृह विज्ञान स्नातक कार्यक्रम जारी, जानिए क्या है आवेदन प्रक्रिया और पात्रता

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 10:11 AM (IST)

    इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई 2025 सत्र से गृह विज्ञान में स्नातक कार्यक्रम शुरू किया है। यह कार्यक्रम ओपन और डिस्टेंस लर्निंग मोड में संचालित होगा। कार्यक्रम मानव विकास पारिवारिक अध्ययन खाद्य एवं पोषण जैसे क्षेत्रों में ज्ञान प्रदान करेगा। 12वीं पास छात्र आवेदन कर सकते हैं जिसकी अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए फाइल फोटो का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई 2025 सत्र से गृह विज्ञान में स्नातक कार्यक्रम की शुरुआत की है। यह कार्यक्रम चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम के अंतर्गत ओपन और डिस्टेंस लर्निंग दोनों मोड में संचालित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के पाठ्यचर्चा, क्रेडिट ढांचे व नई शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप डिज़ाइन किया गया है। इच्छुक छात्र-छात्राएं https://ignouadmission.samarth.edu.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 तक निर्धारित

    कार्यक्रम के बारे में इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डा.अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि यह कार्यक्रम मानव विकास एवं पारिवारिक अध्ययन, सामुदायिक संसाधन प्रबंधन, खाद्य एवं पोषण, विस्तार एवं संचार व वस्त्र एवं परिधान विज्ञान जैसे विभिन्न क्षेत्रों में विद्यार्थियों को व्यापक ज्ञान प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। यह एक बहुविषयक कार्यक्रम है जो समावेशिता,सामुदायिक सहभागिता,कौशल विकास और रोज़गार की दृष्टि के अत्यंत उपयोगी है।

    कार्यक्रम के उद्देश्य यह है

    गृह विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में आधारभूत ज्ञान प्रदान करना। व्यावहारिक एवं पेशेवर कौशलों का विकास करना ताकि विविध क्षेत्रों में रोज़गार की संभावनाएं बढ़ें। सामुदायिक जुड़ाव, स्वास्थ्य, पोषण, आजीविका, लैंगिक सशक्तिकरण व संकट प्रबंधन में योगदान के लि छात्रों को सक्षम बनाना है।

    दाखिले के लिए पात्रता

    पात्रता : 12वीं पास या समकक्ष

    अवधि : न्यूनतम तीन वर्ष, अधिकतम छह वर्ष

    माध्यम : हिंदी एवं अंग्रेजी

    परीक्षा प्रणाली : वार्षिक

    शुल्क संरचना : पांच हजार रुपये प्रति वर्ष (पंजीकरण व विकास शुल्क अलग से देय )

    कुल क्रेडिट : 120

    एनईपी के तहत में बहु निकास विकल्प

    - प्रथम वर्ष पूर्ण करने पर अंडर ग्रेजुएट प्रमाण पत्र

    - द्वितीय वर्ष पूर्ण करने पर अंडर ग्रेजुएट डिप्लोमा

    - तृतीय वर्ष पूर्ण करने पर बीए गृह विज्ञान की उपाधि

    - चतुर्थ वर्ष पूर्ण करने पर बीए (आनर्स) गृह विज्ञान उपाधि