Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत चुनाव के लिए अभी से तैयार करें रणनीति: आइजी अजय रौतेला

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 13 Sep 2019 12:47 PM (IST)

    गढ़वाल रेंज के आइजी अजय रौतेला ने कहा कि पंचायत चुनाव में सुरक्षा से लेकर कार्मिकों की व्यवस्था की तैयारी अभी से शुरू कर दी जाए।

    पंचायत चुनाव के लिए अभी से तैयार करें रणनीति: आइजी अजय रौतेला

    देहरादून, जेएनएन। गढ़वाल रेंज के आइजी अजय रौतेला ने कहा कि पंचायत चुनाव में सुरक्षा से लेकर कार्मिकों की व्यवस्था की तैयारी अभी से शुरू कर दी जाए। इसके लिए राजस्व और पुलिस के बीच समन्वय बनाते हुए ठोस प्लान बनाएं। इसके अलावा लंबित मुकदमों की विवेचना शीघ्र करने के निर्देश दिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेंज कार्यालय में गढ़वाल क्षेत्र में एसपी और एसएसपी की बैठक लेते हुए आइजी रौतेला ने कहा कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड में एक साल से लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए। खासकर दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत पंजीकृत मुकदमों की विवेचना दो माह के भीतर पूर्ण करें। सामान्य प्रकृति के अपराध घटित होने पर उनका निस्तारण भी समय पर कराएं। इस मौके पर आबकारी अधिनियम, मोटर वाहन अधिनियम आदि में दर्ज मुकदमों की भी समीक्षा की गई।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के पंचायती राज एक्ट में संशोधन को राजभवन की मंजूरी

    आइजी ने कहा कि जिन अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई है उनकी शीघ्र गिरफ्तारी करें। इसके अलावा जिन अपराधों में संपत्ति चोरी, लूट, डकैती की गई है, उनमें शत-प्रतिशत बरामदगी कराएं। आइजी ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (1905) में प्राप्त हो रही शिकायतों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। इसके लिए त्वरित निदान के लिए हर जिले में एक-एक नोडल अधिकारी तैनात करने के निर्देश दिए गए। बैठक में देहरादून के एसएसपी अरुण मोहन जोशी, हरिद्वार के सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस, टिहरी के डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, पौड़ी के दलीप सिंह कुंवर आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, इन क्षेत्रों में मतदान को लगेंगे तंबू