IAS Transfer: चार आइएएस समेत 11 अधिकारियों के दायित्व में फेरबदल, नरेंद्र सिंह को मिला ये जिम्मा
देहरादून में शासन ने हाल ही में कई आईएएस पीसीएस और सचिवालय सेवा के अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव किया है। अहमद इकबाल को आवास विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है जबकि रंजना राजगुरु से कुछ कार्यभार वापस लिए गए हैं। अनुराधा पाल को अपर सचिव आबकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है और नरेंद्र सिंह भंडारी को कौशल विकास का जिम्मा मिला है।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। शासन ने चार आइएएस, दो पीसीएस और सचिवालय सेवा के पांच अधिकारियों के दायित्व में फेरबदल किया है। इस सिलसिले में आदेश जारी कर दिए हैं।
आइएएस अधिकारियों में अपर सचिव वित्त व ऊर्जा का दायित्व देख रहे आइएएस अहमद इकबाल को आवास विभाग और मुख्य कार्यपालक अधिकारी भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण की भी जिम्मेदारी दी गई है।
अपर सचिव रंजना राजगुरु से बाल विकास, महिला कल्याण, निदेशक आइसीडीएस व निदेशक महिला कल्याण की जिम्मेदारी वापस ली गई है। उनके शेष दायित्व यथावत रहेंगे। अपर सचिव अनुराधा पाल को मौजूदा दायित्वों के साथ अपर सचिव आबकारी की जिम्मेदारी भी दी गई है।
अपर सचिव नरेंद्र सिंह भंडारी को अन्य दायित्वों के साथ कौशल विकास एवं सेवायोजन का जिम्मा भी सौंपा गया है।
पीसीएस बीएल राणा से अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद का दायित्व वापस लेकर उन्हें निदेशक आइसीडीएस व महिला कल्याण का जिम्मा दिया गया है।
नरेंद्र सिंह को अपर आबकारी आयुक्त के साथ कुलसचिव उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
सचिवालय सेवा के अपर सचिव स्तर के अधिकारियों में लक्ष्मण सिंह को बाल विकास व महिला कल्याण, कविंद्र सिंह को संस्कृति शिक्षा, संतोष बडोनी को शहरी विकास और महावीर सिंह को सचिव सेवा का अधिकार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उनके शेष दायित्व यथावत रहेंगे।
बाध्य प्रतीक्षारत लाल सिंह नागरकोटी को अपर सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग व जनगणना की जिम्मेदारी दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।