Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्‍नी ने पानी देने में की टालमटोल तो पति ने गला रेतकर की हत्या, पढ़ें...

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Wed, 20 Apr 2016 11:40 AM (IST)

    पत्‍नी की नाफरमानी पर पति क्‍या कर सकता है। ज्‍यादा से ज्‍यादा बात बंद कर देगा। मगर यहां पत्‍नी की नाफरमानी करने पर एक पति ने जो किया उसे सुन आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। पति ने एक गिलास पानी नहीं मिलने पर पत्‍नी का खून कर दिया।

    देहरादून: पत्नी की नाफरमानी पर पति क्या कर सकता है। ज्यादा से ज्यादा बात बंद कर देगा। मगर यहां पत्नी की नाफरमानी करने पर एक पति ने जो किया उसे सुन आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। पति ने एक गिलास पानी नहीं मिलने पर पत्नी का खून कर दिया। इसके बाद उसने खुदकुशी करने का प्रयास किया।
    घटना कृष्णा विहार इलाके की है। सुधीर कुमार तिवारी (46) टिहरी के थत्यूड़ जौनपुर स्थित इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं। उनकी पत्नी मीनाक्षी तिवारी (40) भी वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थीं। सुधीर कुछ दिन पहले अपने कृष्णा विहार स्थित घर आए थे।
    सोमवार सुबह सुधीर अपनी बेटी को दिल्ली में कोई परीक्षा दिलाने ले गए थे। वहां से वे कल रात को लौटे। थके हारे सुधीर ने मीनाक्षी से एक गिलास पानी मांगा। मगर मीनाक्षी ने पानी देने में टाल-मटोल कर दी। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया।
    गुस्साए सुधीर ने चाकू से मीनाक्षी का गता रेत दिया। पत्नी को तड़पता देख सुधीर के होश ठिकाने आए और उन्होंने भी चाकू से गला रेत आत्महत्या करने का प्रयास किया। देर रात पड़ोसियों ने उनके घर से चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसओ रायपुर मणिभूषण श्रीवास्तव टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुसिल ने देखा कि सुधीर व मीनाक्षी लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़े थे। दोनों का गला रेता हुआ था और सुधीर के हाथ में सब्जी काटने का चाकू था।
    पुलिस दोनों को इमरजेंसी सेवा 108 के माध्यम से दून अस्पताल लेकर पहुंची। वहां चिकित्सकों ने मीनाक्षी को मृत घोषित कर दिया। जबकि, सुधीर को आइसीयू में भर्ती कर लिया है। पड़ोसियों से बातचीत और प्राथमिक जांच के आधार पर पता चला है कि सुधीर काफी समय से तनाव में चल रहे थे। अक्सर पति-पत्नी में झगड़ा होता था।
    पढ़ें- एक पति के लिए कोतवाली में लड़ने लगी दो महिलाएं, पढ़ें खबर

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें