महिला ने पति पर लगाया तीन बार तलाक बोलने का आरोप
देहरादून में एक महिला ने पति पर तीन बार तलाक बोलने का आरोप लगाया है। महिला ने एसएसपी अरुण मोहन जोशी से मामले की शिकायत की है ।
देहरादून, जेएनएन। ढकरानी की रहने वाली एक महिला ने पति पर तीन बार तलाक बोलने का आरोप लगाया है। महिला बुधवार को तहरीर लेकर एसएसपी अरुण मोहन जोशी से मिलने पहुंची। महिला का आरोप है कि उसने विकासनगर थाने में तहरीर दी है, लेकिन मामले में अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।
मुर्शिना पुत्री जरीफ अहमद निवासी ढकरानी, हरबर्टपुर की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिए गए शिकायती पत्र के अनुसार उसकी शादी दिसंबर 2017 में मुनीश पुत्र शमशाद निवासी डाक्टरगंज से हुई। शादी के बाद से ही मुनीश दहेज में पांच लाख रुपये की मांग करने लगा। पिता का माली हालत अच्छी न होने का हवाला दिया गया तो मुनीश ने इसी साल जनवरी में उसे घर से निकाल दिया। सोमवार को उसे पता चला कि उसका पति दूसरी युवती के साथ मालसी डियर पार्क में है।
वहां जाकर देखा गया तो वहां मौजूद मिला। उसका पीछा किया गया तो धूलकोट के पास जंगल में मुनीश ने उसे कार में खींच लिया और जान से मारने की कोशिश की। परिवार के लोगों की मदद से उसकी जान बची तो मुनीश ने उसे तलाक, तलाक, तलाक बोल दिया और कहा कि वह दूसरी शादी करने जा रहा है। इस घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को भी दी गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। संबंधित थाने को प्रकरण की जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।