Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला ने पति पर लगाया तीन बार तलाक बोलने का आरोप

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 22 Aug 2019 09:47 AM (IST)

    देहरादून में एक महिला ने पति पर तीन बार तलाक बोलने का आरोप लगाया है। महिला ने एसएसपी अरुण मोहन जोशी से मामले की शिकायत की है ।

    महिला ने पति पर लगाया तीन बार तलाक बोलने का आरोप

    देहरादून, जेएनएन। ढकरानी की रहने वाली एक महिला ने पति पर तीन बार तलाक बोलने का आरोप लगाया है। महिला बुधवार को तहरीर लेकर एसएसपी अरुण मोहन जोशी से मिलने पहुंची। महिला का आरोप है कि उसने विकासनगर थाने में तहरीर दी है, लेकिन मामले में अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुर्शिना पुत्री जरीफ अहमद निवासी ढकरानी, हरबर्टपुर की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिए गए शिकायती पत्र के अनुसार उसकी शादी दिसंबर 2017 में मुनीश पुत्र शमशाद निवासी डाक्टरगंज से हुई। शादी के बाद से ही मुनीश दहेज में पांच लाख रुपये की मांग करने लगा। पिता का माली हालत अच्छी न होने का हवाला दिया गया तो मुनीश ने इसी साल जनवरी में उसे घर से निकाल दिया। सोमवार को उसे पता चला कि उसका पति दूसरी युवती के साथ मालसी डियर पार्क में है।

    वहां जाकर देखा गया तो वहां मौजूद मिला। उसका पीछा किया गया तो धूलकोट के पास जंगल में मुनीश ने उसे कार में खींच लिया और जान से मारने की कोशिश की। परिवार के लोगों की मदद से उसकी जान बची तो मुनीश ने उसे तलाक, तलाक, तलाक बोल दिया और कहा कि वह दूसरी शादी करने जा रहा है। इस घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को भी दी गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। संबंधित थाने को प्रकरण की जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।

    यह भी पढ़ें: हरिद्वार जिले में एक ही दिन में तीन तलाक के तीन मामले

    यह भी पढ़ें: तलाक पीड़िता पर समझौते के लिए दबाव, बैरंग लौटी उलेमाओं की टीम Dehradun News