मसूरी के होटल में आग लगने से चार कमरों का सामान राख
अपर मालरोड पर एक होटल में दोपहर अचानक आग लग गई। इस हादसे में होटल के चार कमरों में रखा सारा सामान राख हो गया।
मसूरी, जेएनएन। अपर मालरोड पर एक होटल में दोपहर अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों और कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की, मगर आग तेजी से फैलने लगी। बाद में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में होटल के चार कमरों में रखा सारा सामान राख हो गया।
पिक्चर पैलेस चौक से लगभग चार सौ मीटर आगे स्थित होटल लंदन हाउस की ऊपरी मंजिल में दोपहर लगभग 12 बजे अचानक आग लग गई। लोगों ने होटल से धुआं उठता देखा तो आग बुझाने के लिए दौड़े और अग्निशमन व पुलिस विभाग को आग लगने की सूचना दी।
अग्निशमन विभाग की टीम सूचना दिए जाने के लगभग एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक होटल के चार कमरे व उनमें रखा सामान जल चुका था। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।