Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मसूरी के होटल में आग लगने से चार कमरों का सामान राख

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 26 Nov 2018 01:31 PM (IST)

    अपर मालरोड पर एक होटल में दोपहर अचानक आग लग गई। इस हादसे में होटल के चार कमरों में रखा सारा सामान राख हो गया।

    मसूरी के होटल में आग लगने से चार कमरों का सामान राख

    मसूरी, जेएनएन। अपर मालरोड पर एक होटल में दोपहर अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों और कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की, मगर आग तेजी से फैलने लगी। बाद में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में होटल के चार कमरों में रखा सारा सामान राख हो गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिक्चर पैलेस चौक से लगभग चार सौ मीटर आगे स्थित होटल लंदन हाउस की ऊपरी मंजिल में दोपहर लगभग 12 बजे अचानक आग लग गई। लोगों ने होटल से धुआं उठता देखा तो आग बुझाने के लिए दौड़े और अग्निशमन व पुलिस विभाग को आग लगने की सूचना दी। 

    अग्निशमन विभाग की टीम सूचना दिए जाने के लगभग एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक होटल के चार कमरे व उनमें रखा सामान जल चुका था। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: रानीखेत में मेडिकल स्टोर में आग लगने से सारा सामान हुआ राख 

    यह भी पढ़ें: फर्नीचर की दुकान में लगी आग, लाखों का माल राख

    यह भी पढ़ें: दून में कपड़े की दुकान में लगी आग, सामान जलकर राख