Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतिबंध से होटल व्यवसायी खफा, जिला प्रशासन को पत्र लिखकर जताया रोष

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 23 Dec 2020 08:39 AM (IST)

    रेस्टोरेंट बार एसोसिएशन ने क्रिसमस और नये साल की पार्टियों पर रोक लगाने का विरोध किया है। तर्क दिया कि कोरोना संक्रमण के कारण पहले ही होटल व्यवसायी भारी घाटा झेल रहे हैं। रेस्टोरेंट और होटल के व्यवसाय से जुड़े सैंकड़ों लोग बेरोजगार हो गए हैं।

    Hero Image
    रेस्टोरेंट बार एसोसिएशन ने क्रिसमस और नये साल की पार्टियों पर रोक लगाने का विरोध किया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। रेस्टोरेंट बार एसोसिएशन ने क्रिसमस और नये साल की पार्टियों पर रोक लगाने का विरोध किया है। तर्क दिया कि कोरोना संक्रमण के कारण पहले ही होटल व्यवसायी भारी घाटा झेल रहे हैं। रेस्टोरेंट और होटल के व्यवसाय से जुड़े सैंकड़ों लोग बेरोजगार हो गए हैं। बीमारी के चलते उनके परिवार इलाज तक नहीं करवा पा रहे हैं। अब क्रिसमस व न्यू एयर की पार्टियों से होटल व्यवसायियों की कुछ उम्मीदें जगी थी लेकिन जिला प्रशासन ने इस पर भी पानी फेर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून रेस्टोरेंट बार एसोसिएशन ने जिला प्रशासन को मंगलवार को पत्र प्रेषित कर अपनी समस्याएं रखी। बताया कि प्रशासन को यदि क्रिसमस और न्यू एयर पार्टियों पर प्रतिबंध लगाना था तो इसे आदेश को पहले जारी कर दिया जाता। कई होटल व रेस्टोरेंट मालिकों ने पार्टियों में शामिल होने वाले परिवारों से एडवांस राशि भी ले रखी है। ऐसे में ग्राहकों का गुस्सा होटल व्यवसायियों के ङोलना पड़ेगा। कहा कि इस तरह के आदेशों से उत्तराखंड पर्यटन से जुड़े सभी व्यवसाय पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। हजारों की संख्या में लोग बेरोजगार हो जाएंगे। 

    सरकार के राजस्व पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा। सभी रेस्टोरेंट, बार, होटल प्रशासन की ओर से दी गई कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं। जिसमें थर्मल स्केनिंग, फेस मास्क, शील्ड, सैनिटाइजर शारीरिक दूरी नियम का पालन किया जा रहा है। कहा कि मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव की ओर से जारी किए गए आदेशों से होटल व्यवसायी बेहद परेशान हैं। उत्तराखंड में कोविड-19 के बाद खुले लॉकडाउन के दौरान होटल व्यवसाय केवल 20 से 30 फीसद ही चला। रविवार को संपूर्ण बाजार बंद करने का होटल व्यवसायी भी पूरी तरह पालन कर रहे हैं।

    प्रशासन के आदेश से मसूरी के होटल संचालक निराश

    क्रिसमस, थर्टी फर्स्‍ट और नववर्ष पर प्रशासन की ओर से सामूहिक पार्टियों पर प्रतिबंध लगाए जाने से मसूरी के होटल संचालक काफी निराश हैं। उनका कहना है कि कई होटलों में सामूहिक पार्टियों के लिए बुकिंग ले ली गई है। पार्टियों को लेकर तैयारी भी पूरी हो गई है। अब प्रशासन के आदेश ने असमंजस में डाल दिया है। होटल संचालक प्रशासन के आदेश के खिलाफ नहीं हैं, मगर उनका कहना है कि यह आदेश कुछ वक्त पहले मिल जाता तो अच्छा रहता। अब पार्टी नहीं होने की स्थिति में उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा।

    इसको लेकर होटल संचालक जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपनी बात उनके समक्ष रखने की तैयारी भी कर रहे हैं। इस बाबत उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण पहले ही होटल व्यवसाय चौपट हो चुका है। क्रिसमस और नववर्ष पर पर्यटकों की आमद को लेकर कुछ उम्मीद जगी थी।

    उन्होंने कहा कि जिस प्रकार शादी आदि समारोहों में 100 व्यक्तियों के एकत्र होने की अनुमति दी गई है। उसी तरह की इजाजत प्रशासन को होटल संचालकों को भी क्रिसमस, थर्टी फस्र्ट और नववर्ष के लिए देनी चाहिए। साहनी ने कहा कि होटल एसोसिएशन जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपनी मांग उनके समक्ष रखेगी और उन्हें अपनी परेशानी से भी अवगत कराएगी।

    यह भी पढ़ें: देहरादून और मसूरी में सादगी के साथ होगा नए साल का स्वागत