होटल व वेडिंग प्वाइंट में शादियों की एडवांस बुकिंग, इस साल मांगलिक कार्यों के लिए 14 दिन रहेगा मुहूर्त
देवोत्थान एकादशी के साथ ही मांगलिक कार्यों का मुहूर्त भी शुरू हो चुका है। इस बार नवंबर में छह जबकि दिसंबर महीने में सात दिन ही मांगलिक कार्यों के लिए रहेंगे। 14 दिसंबर से खरमास लगने के कारण एक महीने तक मांगलिक कार्यों पर विराम रहेगा।

जागरण संवाददाता, देहरादून। देवोत्थान एकादशी से मांगलिक कार्यों के शुभ मुहूर्त शुरू हो चुके हैं। इसको देखते हुए होटल व वेडिंग प्वाइंट में भी शादियों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। देहरादून के अधिकांश होटल में नवंबर की बुकिंग हो चुकी है। पहले जहां हर सप्ताह एक से दो बुकिंग मिल रही थी, वह इस सीजन में बढ़कर चार से पांच पहुंच चुकी हैं। इधर, दिसंबर के लिए एडवांस में आ रही बुकिंग को देखते हुए शादी से जुड़े हुए कारोबारियों के चेहरे भी खिले नजर आ रहे हैं।
इस साल मांगलिक कार्यों के लिए 14 दिन रहेगा मुहूर्त
इस वर्ष के अंतिम डेढ़ महीने में मांगलिक कार्य के लिए 13 दिन शुभ मुहूर्त है। उत्तराखंड विद्वत सभा के प्रवक्ता आचार्य बिजेंद्र प्रसाद ममगाईं के अनुसार, नवंबर में 19, 20, 21, 21, 28, 29, 30 जबकि दिसंबर में 1, 6, 7, 8, 9, 11 व 13 को मांगलिक कार्य का शुभ मुहूर्त रहेगा। बीते रविवार को दवोत्थान एकादशी से 12 दिसंबर तक मांगलिक कार्य होंगे, उसके बाद एक महीने का खरमास रहेगा। फिर अगले साल मकर संक्रांति व इसके बाद ही शुभ कार्य किए जा सकेंगे।
देहरादून शहर की बात करें तो इस समय करीब 150 छोटे, जबकि 75 बड़े होटल, वेडिंग प्वाइंट हैं। छोटे होटल, वेडिंग प्वाइंट में व्यक्तियों के रहने की क्षमता 100 से 200 जबकि बड़े में 500 से अधिक रहती है। जिनमें शादी, सगाई, मुंडन आदि समारोह होते हैं। होटल संचालकों का कहना है कि पूर्व में कोरोना की रफ्तार को देखते हुए कई व्यक्तियों ने अपने आयोजन की तिथि आगे बढ़ा दी थी। अब कोरोना की रफ्तार कम हो गई है, ऐसे में ज्यादातर लोग नवंबर और दिसंबर में विवाह आदि समारोह का आयोजन कर रहे हैं।
लगातार चमक रहा ज्वेलरी बाजार
पहले त्योहार और अब शादियों के सीजन में ज्वेलरी बाजार की चमक बढ़ रही है। दोस्त, रिश्तेदार और सगे संबंधी सोने चांदी की ज्वेलरी एडवांस में बुकिंग कर रहे हैं। सर्राफा मंडल देहरादून के अध्यक्ष सुनील मेसोन का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने के दाम बढ़ने की संभावना है, ऐसे में लोग पहले ही बुकिंग कर रहे हैं। कोरोनाकाल के त्योहार और अब शादियों के सीजन में कार्य पटरी पर पूरी तरह लौट आया है।
डेकोरेशन का बढ़ा काम, गेंदा की मांग अधिक
अब लोग विभिन्न आयोजन के लिए डेकोरेशन में फूलों की मांग ज्यादा कर रहे हैं। हनुमान चौक स्थित उत्तरांचल फ्लावर्स एंड डेकोरेशन के स्वामी राहुल ने बताया कि इस महीने के लिए उनके पास एडवांस में छह बुकिंग आ चुकी है। दून में दिल्ली, मेरठ से आने वाला गेंदे का दाम 20 रुपये प्रतिकिलो तक बढ़ा है, जो वर्तमान में 130 रुपये तक बिक रहा है। इसके अलावा लोग जैरबेरा, रोज, लिली की मांग कर रहे हैं।
इनका कहना है
- अमित शर्मा (उपाध्यक्ष, दून ब्रास बैंड एसोसिएशन) ने बताया कि बीते कुछ समय से आयोजन न होने अथवा सूक्ष्म होने से कोरोबार प्रभावित था, लेकिन अब प्रशासन ने आयोजन में सीमित व्यक्तियों के शामिल होने की रोक हटा दी है। जिससे एक बार फिर लोग शादियों के अलावा धार्मिक आयोजन के लिए बैंड बुक कर रहे हैं। अब तक प्रत्येक बैंड पार्टी के पास तीन से चार एडवांस बुकिंग आ चुकी हैं।
- पंकज गुप्ता (सचिव दून वैली होटल एसोसिएशन) ने बताया कि त्योहारी सीजन निबटने और कोविड के बाद आयोजन में मिली छूट पर लोग शादी, सगाई को लेकर काफी संख्या में बुकिंग करने आ रहे हैं। आमजन को डर भी है कि कहीं कोरोना संक्रमण दोबारा न बढ़े, इसलिए वह जल्द अपने आयोजन करवा रहे हैं।
- आनंद सागर (अध्यक्ष देहरादून मंडप कीर्तन एसोसिएशन) ने कहा कि नवंबर के लिए तकरीबन सभी होटल फुल हैं। जो लोग अब आ रहे हैं, उन्हें दिसंबर अथवा अगले साल की तिथि दी जा रही है। कोरोना की रफ्तार फीकी पड़ने से शादी, मुंडन आदि शुभ कार्य लोग करवा रहे हैं। इससे जुड़े कारोबारियों का कारोबार भी अब पटरी पर लौटने लगा है।
- पूजा अग्रवाल (स्वामी गीतांजलि सैलून) ने कहा कि शादी के सीजन में लड़की ही नहीं लड़के भी अब स्टाइलिश फैशन के साथ समारोह में जाना पसंद करते हैं। आयोजनों में व्यक्तियों की सीमित संख्या की रोक हट गई है। इस कारण पार्लर में लोग काफी संख्या में पहुंच रहे हैं। आने वाले दिनों में काफी शादी समारोह हैं। दूल्हा-दुल्हन के साथ अन्य लोग भी पार्लर में तैयार होने आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: - Badrinath Yatra: बदरीनाथ धाम में 16 नवंबर से शुरू होंगी पंच पूजाएं, 20 नवंबर को बंद होने हैं कपाट

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।