Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब नियोक्ताओं को भी होप से जोड़ने की तैयारी, जानिए क्या है होप

    By Edited By:
    Updated: Wed, 27 May 2020 03:10 PM (IST)

    प्रवासियों और स्थानीय लोगों को रोजगार देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए होप (हेल्पिंग आउट पीपुल एवरीवेयर) पोर्टल से अब नियोक्ताओं को भी जोड़न ...और पढ़ें

    Hero Image
    अब नियोक्ताओं को भी होप से जोड़ने की तैयारी, जानिए क्या है होप

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। प्रदेश में आने वाले प्रवासियों और स्थानीय लोगों को रोजगार देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए होप (हेल्पिंग आउट पीपुल एवरीवेयर) पोर्टल से अब नियोक्ताओं को भी जोड़ने की तैयारी है। मकसद यह कि नियोक्ता इसमें पंजीकृत की गई श्रम शक्ति का विशेषज्ञता के हिसाब से चयन कर उनकी सेवाएं प्राप्त कर सकें। अभी तक प्रदेश में इस पोर्टल पर 2500 लोग पंजीकरण करा चुके हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश सरकार ने घर वापसी करने वाले प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने के लिए होप पोर्टल की शुरुआत की है। इस पोर्टल में प्रवासियों के लिए पंजीकरण का प्रविधान किया गया है। इसमें प्रवासी या स्थानीय निवासी अपने नाम समेत अन्य जानकारी देंगे। इसमें उनके निवास स्थान, आधार कार्ड संख्या, बैंक की जानकारी आदि मागी गई है। इस फार्म में उन्हें वर्तमान या अंतिम नौकरी का पूरा विवरण, शैक्षिक योग्यता के साथ ही उनकी विशेषज्ञता, अनुभव, आय, वर्तमान में आय के स्त्रोत आदि की जानकारी के साथ ही प्रशिक्षण के लिए इच्छुक होने के संबंध में जानकारी देनी होगी। मकसद, यह कि हुनरमंद हाथों को उनके कौशल के हिसाब से काम दिलाया जा सके। 

    हालांकि, सरकार जिस तेजी की उम्मीद इसमें कर रही थी वह अभी नजर नहीं आई है। अभी तक इसमें तकरीबन 2500 लोगों ने पंजीकरण किया है। इनमें कंप्यूटर इंजीनियर, कंप्यूटर ऑपरेटर से लेकर होटल इंडस्ट्री और विभिन्न उद्योगों में फोरमैन तक कार्य करने वाले लोग शामिल हैं। इसके अलावा नर्सिंग का कोर्स करने वाले भी इसमें रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। इसके साथ ही शासन ने एनआइसी को आने वाले सभी प्रवासियों की सूची और फोन नंबर उपलब्ध करा रही है। अब एनआइसी भी इन सभी को एसएमएस भेजकर उन्हें पोर्टल की जानकारी देने के साथ ही उनका पंजीकरण भी करेगा। 

    अब इसमें नियोक्ताओं को भी शामिल करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए नियोक्ताओं का इसी पोर्टल में पंजीकरण कराया जाएगा। फिर उन्हें एक विंडो दिया जाएगा जिसके माध्यम से वे अपने उद्योग और व्यवसाय के हिसाब से पंजीकृत लोगों को रोजगार मुहैया करा सकें। सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का कहना है कि प्रवासियों को रोजगार दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। 

    यह भी पढ़ें: सीएम रावत बोले, क्वारंटाइन के उल्लंघन पर हो सख्त कार्रवाई; ग्राम प्रधानों को मिले हर संभव मदद

    इसी लिए होप पोर्टल बनाया गया है। अब इसका लगातार प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है ताकि आने वाले सभी प्रवासी इसमें अपना पंजीकरण करा कर रोजगार प्राप्त कर सकें। वहीं, एनआइसी के तकनीकी निदेशक एनएस नेगी ने कहा कि पोर्टल का और विस्तारित किया जा रहा है। इसमें नियोक्ताओं को भी जल्द जोड़ दिया जाएगा। आने वाले प्रवासियों का फोन नंबर शासन द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्हें एसएमएस भेज कर उन्हें इसमें पंजीकरण करने को कहा जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: उत्तराखंड में संक्रमितों का इलाज करने को मेडिकल प्रोटोकॉल, इन बातों पर रहेगा फोकस