Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus: उत्तराखंड में संक्रमितों का इलाज करने को मेडिकल प्रोटोकॉल, इन बातों पर रहेगा फोकस

    By Edited By:
    Updated: Sun, 24 May 2020 02:18 PM (IST)

    उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही अब इनके इलाज के लिए मेडिकल प्रोटोकॉल बनाया गया है।

    Coronavirus: उत्तराखंड में संक्रमितों का इलाज करने को मेडिकल प्रोटोकॉल, इन बातों पर रहेगा फोकस

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही अब इनके इलाज के लिए मेडिकल प्रोटोकॉल बनाया गया है। इसकी जिम्मेदारी डॉ. आशुतोष सयाना को सौंपी गई है। इसमें यह तय किया जाएगा कि संक्रमितों का इलाज किस तरह किया जाए। इसके साथ ही अब अस्पतालों में चिकित्सकों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    उत्तराखंड में प्रवासियों के वापस लौटने के बाद से ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस स्थिति ने सरकार और शासन की पेशानी पर बल डाल दिए हैं। हालांकि, अब इसके लिए सरकार ने व्यवस्थाएं बनानी भी शुरू कर दी हैं। सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने बताया कि प्रवासियों की वापसी के साथ ही संक्रमण की दर बढ़ने की आशंका थी। इसे देखते हुए संक्रमितों के इलाज के लिए मेडिकल प्रोटोकॉल बनाया जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी डॉ. सयाना को दी गई है। 
    मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत मरीजों का इलाज किस तरह से किया जाए, उन्हें क्या दवाएं दी जाएं और क्या एहतियात बरते जाएं, यह तय किया जाएगा। उन्होंने ये भी बताया कि मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ ही अब चिकित्सकों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी, जिससे सभी का इलाज सही तरीके से किया जा सके। 
    इसके साथ ही सभी को आइसीयू बैड, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन, दवा और रोकथाम के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं। आपात स्थिति से निपटने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। सैंपलिंग की संख्या में भी तेजी लाई गई है। इतना ही नहीं रेड जोन से आने वाले सभी लोगों को क्वारंटाइन में रखने के साथ ही लक्षण पाए जाने पर उनके सैंपल लिए जा रहे हैं।
    प्रदेश में कोरोना के 250 से ज्यादा मामले  
    आपको बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। अबतक प्रदेशभर में ढाई सौ से ज्यादा लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि, इनमें से 59 लोग स्वस्थ होकर अपने घर को लौट चुके हैं।  

    comedy show banner
    comedy show banner