Illegal Conversion: उत्तराखंड में मतांतरण कराने वाले संगठन का हिज्ब उत-तहरीर से निकला कनेक्शन
उत्तराखंड में हिंदू युवतियों के धर्मांतरण में आतंकी संगठन हिज्ब उत-तहरीर का कनेक्शन सामने आया है। धनबाद के अयान जावेद ने रानीपोखरी की युवती को मतांतरण के लिए उकसाया था। वह इस समय रांची जेल में बंद है। पुलिस जांच में पता चला कि अयान और उसकी पत्नी शबनम प्रवीन का आतंकी संगठन से संबंध है और वे युवाओं को राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के लिए उकसाते थे।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में हिंदू युवतियों को धर्मांतरण कराने में आतंकी संगठन हिज्ब उत-तहरीर का कनेक्शन सामने आया है। धनबाद का रहने वाला अयान जावेद जिसका हिज्ब उत-तहरीर से संबंध है, ने ही रानीपोखरी की युवती को मतांतरण कराने तथा घर छोडकर आने के लिए उकसाया था।
आरोपित इस समय साथियों के साथ रांची जेल में बंद है, जोकि हथियारों की सप्लाई में गिरफ्तार हुआ था। रानीपोखरी की युवती की काउंसलिंग के दौरान पुलिस को यह लिंक मिला है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि मतांतरण प्रकरण में दून पुलिस की ओर से रानीपोखरी व प्रेमनगर थाने में उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2018 के अंतर्गत दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। मुकदमों की विवेचना के लिए विशेष जांच दल (एसआइटी) गठित की गई है।
रानीपोखरी निवासी पीडित ने काउंसिलिंग के दौरान बताया कि अयान जावेद निवासी धनबाद झारखंड ने उसे मोबाइल व सिम उपलब्ध कराए तथा अन्य आरोपितों के साथ उसे मतांतरण करने और घर छोड़कर आने के लिए उकसाया।
इस आधार पर एक टीम को जावेद की गिरफ्तारी के लिए झारखंड भेजा गया। यहां पता चला कि अयान जावेद व उसकी पत्नी शबनम प्रवीन के आतंकी संगठन हिज्ब उत-तहरीर नाम के संगठन से कनेक्शन है और उनके आतंकी व देश विरोध गतिविधियों में शामिल रहने पर झारखंंड एटीएस की टीम ने आरोपित व उसके अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
उन्हें अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था जोकि इस समय रांची जेल में बंद है। रांची पुलिस से संपर्क करने पर पता चला कि अयान जावेद व उसके साथी इंटरनेट मीडिया पर एवं अन्य माध्यमों से युवाओं को गुमराह करते हुए उन्हें राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के लिए उकसाते हैं। उकसाया जा रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।