Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टी-20 में हिमालयन और दून डिफेंस ऐकेडमी की जीत Dehradun News

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 05 Sep 2019 01:32 PM (IST)

    देहरादून एरीना एमेच्योर टी-20 कप टूर्नामेंट में हिमालयन क्रिकेट ऐकेडमी ने जीएनसीसी सुपरस्टार्स को 54 रन से और दून डिफेंस ऐकेडमी ने जल शक्ति इंजीनियर्स को 12 रन से हराया।

    टी-20 में हिमालयन और दून डिफेंस ऐकेडमी की जीत Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। देहरादून एरीना एमेच्योर टी-20 कप टूर्नामेंट में हिमालयन क्रिकेट ऐकेडमी ने जीएनसीसी सुपरस्टार्स को 54 रन से और दून डिफेंस ऐकेडमी ने जल शक्ति इंजीनियर्स को 12 रन से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

    राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे टूर्नामेंट में  जीएनसीसी सुपरस्टार्स व हिमालयन क्रिकेट ऐकेडमी के बीच पहला मैच खेला गया। हिमालयन ऐकेडमी ने पहले खेलते हुए चार विकेट खोकर 151 रन बनाए। विजय सिंह ने 60 व वैभव शर्मा ने नाबाद 17 रन बनाए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जीएनसीसी सुपरस्टार्स की टीम 15 ओवर में 95 रन बनाकर सिमट गई। विकास अरोड़ा ने 42  रन का योगदान दिया। दूसरा मैच जल शक्ति इंजीनियर्स व दून डिफेंस ऐकेडमी के बीच खेला गया। जल शक्ति इंजीनियर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 163 रन बनाए। 

    मनोज बिष्ट ने 29, नितिन ने 37 व देवराज तोमर ने नाबाद 55 रन की पारी खेली। दून डिफेंस ऐकेडमी के अंबरीश कुमार ने दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दून डिफेंस ऐकेडमी ने 17 ओवर में छह विकेट खोकर 152 रन बना लिए थे कि तभी बारिश शुरू हो गई। 

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड टीम में तनमय को मिली गेस्ट प्लेयर की एनओसी, गुरशरण सिंह होंगे कोच

    इसके चलते आगे का मैच नहीं हो सका। अंपायरों ने बेहतर रन औसत के आधार पर दून डिफेंस ऐकेडमी को 12 रन से विजेता घोषित कर दिया। टीम के लिए पारितोष वैद्य ने 46 व रवि नेगी ने 32 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें: सीनियर पुरुष टीम के मंडल ट्रायल में तीसरे दौर को 58 खिलाड़ी शॉर्ट लिस्ट