उत्तराखंड टीम में तनमय को मिली गेस्ट प्लेयर की एनओसी, गुरशरण सिंह होंगे कोच
उत्तराखंड टीम में बतौर गेस्ट प्लेयर की दौड़ में शामिल तनमय श्रीवास्तव को यूपीसीए से एनओसी मिल गई है। पंजाब निवासी गुरशरण सिंह को उत्तराखंड सीनियर टीम का कोच नियुक्त किया गया है।
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड टीम में बतौर गेस्ट प्लेयर की दौड़ में शामिल तनमय श्रीवास्तव को यूपीसीए से एनओसी मिल गई है। अब वह जल्द उत्तराखंड सीनियर टीम में शामिल हो जाएंगे। साथ ही मूल रूप से पंजाब निवासी गुरशरण सिंह को उत्तराखंड सीनियर टीम का कोच नियुक्त किया गया है।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के संयुक्त सचिव महिम वर्मा ने बताया कि तनमय श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से एनओसी लेकर उत्तराखंड में जमा कर दी है। अब तनमय को उत्तराखंड सीनियर टीम में शामिल किया जाएगा।
तनमय श्रीवास्तव ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 81 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 4590 रन बनाए। साथ ही 37 एक दिवसीय मैचों में 1305 रन बनाए हैं। तनमय के उत्तराखंड टीम में शामिल होने पर टीम को मजबूती मिलेगी।
अनुभवी हैं गुरशरण सिंह
उत्तराखंड की सीनियर टीम को निर्देशित करने के लिए गुरशरण सिंह को उत्तराखंड सीनियर टीम का कोच बनाया गया है। सीएयू संयुक्त सचिव महिम वर्मा ने बताया कि गुरशरण सिंह के अनुभव को देखते हुए उन्हें सीनियर टीम का कोच नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें: सीनियर पुरुष टीम के मंडल ट्रायल में तीसरे दौर को 58 खिलाड़ी शॉर्ट लिस्ट
मूल रूप से पंजाब निवासी गुरशरण सिंह पिछले सत्र में अरुणाचल प्रदेश की टीम के मुख्य कोच थे। इस बार वह उत्तराखंड सीनियर टीम की कमान संभालते नजर आएंगे। गुरशरण सिंह ने एक अंतरराष्ट्रीय टेस्ट व एक अंतरराष्ट्रीय वन-डे मैच खेला है। वहीं, 104 फर्स्ट क्लास मैच में 5718 रन बनाए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।