Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वीकेंड मसूरी में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, दिनभर रहा जाम, न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए भी है बेस्ट स्पाट

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Mon, 13 Dec 2021 01:48 PM (IST)

    Hill Station Mussoorie पहाड़ों की रानी मसूरी पर्यटकों से लकदक रही। लगातार दो दिन (माह के द्वितीय शनिवार और रविवार) छुट्टी होने से बड़ी संख्या में सैलानी मसूरी पहुंचे। इससे मसूरी के मुख्य स्थल पर्यटकों से गुलजार रहे।

    Hero Image
    इस वीकेंड पहाड़ों की रानी मसूरी में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, दिनभर रहा जाम। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, मसूरी। Hill Station Mussoorie इस वीकेंड पर पहाड़ों की रानी मसूरी पर्यटकों से लकदक रही। लगातार दो दिन (माह के द्वितीय शनिवार और रविवार) छुट्टी होने से बड़ी संख्या में सैलानी मसूरी पहुंचे। इससे मसूरी के मुख्य बाजार, मालरोड और आसपास के पर्यटक स्थल जार्ज एवरेस्ट, क्लाउड एंड, कंपनी गार्डन, भट्ठा फाल, कैम्पटी फाल, गनहिल, बुरांशखण्डा व धनोल्टी गुलजार रहे। इसका असर शहर की यातायात व्यवस्था पर भी पड़ा। रविवार को दिनभर शहर के विभिन्न हिस्सों में जाम की स्थिति रही। पैदल गुजरने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, अब क्रिसमस और न्यू इयर पास है ऐसे में मसूरी एक बेस्ट स्पाट है सेलिब्रेशन के लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम गर्मी का हो या फिर सर्दी का। पर्यटकों के लिए मसूरी की सुरम्य वादियां पहली पसंद होती हैैं। ठंड बढऩे के साथ ही मसूरी में बर्फबारी की संभावना बनने लगी है। इसके साथ ही मसूरी की तरफ पर्यटकों का रुख भी बढ़ गया है। इससे पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों के चेहरे भी खिल उठे हैं। हालांकि, शहर की यातायात व्यवस्था पर इसका विपरीत असर पड़ रहा है। रविवार को लाइब्रेरी बाजार क्षेत्र में दिनभर जाम की स्थिति रही। लाइब्रेरी-किंक्रेग रोड पर थापर टेरेस से गांधी चौक और फिर आंबेडकर चौक तक और कैम्पटी रोड पर फायर स्टेशन तक वाहनों की कतार लगी रही। शाम को पर्यटक वापस लौटने लगे तो परेशानी और बढ़ गई। पूरा मसूरी जाम की जद में आ गया। हालत यह थी कि पैदल गुजरने वालों को भी जूझना पड़ा।

    लाइब्रेरी बाजार के व्यवसायी भगवती प्रसाद सकलानी का कहना है कि गांधी चौक और लाइब्रेरी बाजार में जाम जी का जंजाल बनता जा रहा है। वीकेंड पर पर्यटकों की अच्छी आमद से दो दिन तक बाजार में खासी रौनक रही। मसूरी होटल एसोसिएशन के महासचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को होटलों में आक्युपेंशी 70 से 80 प्रतिशत रही। रविवार शाम को यह घटकर 50 प्रतिशत रह गई।

    क्रिसमस और न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए है बेस्ट प्लेस

    पहाड़ों की रानी मसूरी पर्यटकों को खूब भाती है और बात जब बर्फबारी की हो तो यहां चार चांद लग जाते हैं। हर साल ही यहां पर्यटकों के आने का सिलसिला लगा रहता है। अब जब बात क्रिसमस और न्यू इयर सेलिब्रेशन की हो तो भला मसूरी का नाम कैसे पीछे रह सकता है। अगर आप भी प्लानिंग कर रहे दोस्तों या फैमिली संग क्रिसमस और न्यू इयर सेलिब्रेशन की तो मसूरी जरूर घूमें।

    यह भी पढ़ें- Tourist Spot In Uttarakhand: वीकेंड को बनाना है खास और नहीं की है प्लानिंग तो टेंशन की क्या बात, आएं इस बेहतरीन जगह