Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में अगले तीन दिन तक भारी बारिश की चेतावनी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jun 2018 05:23 PM (IST)

    मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून समेत प्रदेश के कई क्षेत्रों में तेज बारिश और झक्कड़ की स्थिति बन सकती है। अगले तीन दिन कुमाऊं में भारी बारिश हो सकती है।

    उत्तराखंड में अगले तीन दिन तक भारी बारिश की चेतावनी

    देहरादून, [जेएनएन]: मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून समेत प्रदेश के कई क्षेत्रों में तेज बारिश और झक्कड़ की स्थिति बन सकती है। वहीं, अगले तीन दिन (28 से 30 जून) तक उत्तराखंड (विशेषकर कुमाऊं) में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार की सुबह से ही उत्तराखंड के सभी जिलों में बादल छाए हैं। मौसम विभाग की मानें तो गर्ज के साथ बारिश भी हो सकती है। वहीं, गढ़वाल मंडल के चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी में कल बारिश होने के बाद बुधवार को भी बारिश की संभावना बन रही है। इसके अलावा पिथौरागढ़, नैनीताल, अल्मोड़ा और बागेश्वर में भी मौसम कुछ ऐसा ही है। 

    मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में बारिश का फिर से दौर शुरू हो रहा है। यह 30 जून तक चलेगा। इस दौरान कुमाऊं में तेज बारिश की संभावना बन रही है। 

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बारिश ने बरपाया कहर, पिथौरागढ़ में दो की मौत; भारी बारिश की चेतावनी

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बारिश-तूफान से दहशत में दूनवासी, उफनार्इ रिस्पना में फंसे कर्इ वाहन, सड़कों पर गिरे पेड़

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: मौसम ने अचानक बदली करवट, देहरादून में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि