Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के इन पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानिए

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 08 Aug 2020 09:17 PM (IST)

    Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन का क्रम जारी है। मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

    Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के इन पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानिए

    देहरादून, जेएनएन। Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में दिनभर गर्मी और उमस के बाद दून समेत कई इलाकों में रात को मौसम ने अचानक करवट बदल ली और झमाझम बारिश होने लगी। इससे पहले शाम को केदारनाथ पैदल मार्ग गौरीकुंड से आगे बाधित हो गया, जिससे दोनों और यात्री फंस गए। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार रविवार को हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, टिहरी और चमोली में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन का क्रम जारी है। शुक्रवार को टिहरी जिले में गंगोत्री हाईवे मलबा आने से बंद हो गया। इसके कारण टिहरी के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल और पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत भी वहां फंस गए। बाद में दोनों अफसरों को पैदल ही आधा किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ी। इसके बाद वे दूसरे वाहन से मुनिकी रेती जा पाए। हालांकि करीब दो घंटे बाद मलबा हटाकर आवाजाही शुरू कर दी गई।

    कुमाऊं के पिथौरागढ़ जिले के आपदा प्रभावित धारचूला में बारिश के कारण दारमा-व्यास सड़क बाधित हो गई। ऐसे में क्षेत्र में फंसे नागरिकों को निकालने के लिए तहसील प्रशासन ने हेलीकॉप्टर की मांग  की है। वहीं, बागेश्वर में शनिवार रात से शुक्रवार सुबह तक झमाझम बारिश हुई। इससे सरयू का जलस्तर बढ़ गया। 

    मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार के लिए प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा कुछ इलाकों में आसमानी बिजली भी गिर सकती है।

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update: रुद्रप्रयाग में गौरीकुंड हाईवे बांसवाड़ा और गौरीकुंड के पास मलबा आने से अवरुद्ध

    • विभिन्न शहरों में तापमान
    • शहर-----------अधि.-----------न्यून.
    • देहरादून-------32.8-----------26.0
    • उत्तरकाशी----26.7-----------20.2
    • मसूरी----------25.7-----------18.5
    • टिहरी----------25.2-----------19.6
    • हरिद्वार-------34.7-----------27.3      
    • जोशीमठ-------24.6-----------17.4
    • पिथौरागढ़-----28.3-----------20.2  
    • अल्मोड़ा--------29.2-----------20.5
    • मुक्तेश्वर------21.5-----------15.8    
    • नैनीताल-------22.6-----------18.0
    • यूएसनगर-----35.2-----------28.0
    • चम्पावत------28.5-----------20.7

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी