Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017: जानिए, कोटद्वार से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी का रिपोर्ट कार्ड

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Thu, 05 Jan 2017 02:00 AM (IST)

    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 के चुनाव से पहले कोटद्वार के विधायक और प्रदेश के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री का रिपोर्ट क्‍या कहता है, जानिए।

    देहरादून, [जेएनएन]: वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता भुवनचंद्र खंडूड़ी को शिकस्त देने के बाद कांग्रेस की आंखों का तारा बने कोटद्वार के विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी को मुख्यमंत्री हरीश रावत का सबसे करीबी माना जाता है। शायद यही कारण है कि उन्हें स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपलब्धि:

    -कोटद्वार के राजकीय संयुक्त चिकित्सालय को बेस हास्पीटल का दर्जा।

    -कोटद्वार में पिछले एक दशक से अधर में लटके प्रेक्षागृह का निर्माण

    -भाबर क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना

    -कोटद्वार क्षेत्र में पेयजल व सिंचाई के लिए नलकूप व ओवरहैंड टैंकों की स्थापना

    -कण्वाश्रम में पर्यटन विकास के लिए झील निर्माण कार्य की मंजूरी

    पढ़ें-कांग्रेस के सांसद टम्टा ने ट्रंप से की मोदी की तुलना

    वादा:

    -कोटद्वार को जिला बनाना

    -लालढांग-चिलरखाल वन मोटर मार्ग को आम यातायात के लिए खोलना

    -कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज की स्थापना

    पढ़ें: जानिए, मसूरी से भाजपा विधायक गणेश जोशी का रिपोर्ट कार्ड

    हकीकत:

    -कोटद्वार जिले को लेकर खाका तैयार, मगर मामला अभी ठंडे बस्ते में

    -लालढांग-चिलरखाल वन मोटर मार्ग पर एलीवेटेड सड़क के सर्वे को धनराशि स्वीकृत

    -कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज के भवन का शिलान्यास

    पढ़ें: उत्तराखंड: पीएम मोदी की रैली का कांग्रेस 'पीके' से देगी जवाब

    परीक्षकों ने दिए अंक

    सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य विनोद कुकरेती ने दिए दस में से पांच अंक।

    रिटायर्ड कर्नल बलबीर सिंह गुंसाई ने दिए दस में से सात अंक।

    शिक्षाविद डॉ. आरपी शर्मा ने दिए दस में चार अंक।

    पढ़ें: जानिए, धर्मपुर से कांग्रेस विधायक दिनेश अग्रवाल का रिपोर्ट कार्ड

    ये कहना है मंत्री जी का

    विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि 2012 के चुनाव में क्षेत्रीय जनता से जो भी वायदे किए, उन्हें पूर्ण करने का पूरा प्रयास किया। पूरी विधानसभा क्षेत्र में कार्य हुए। साथ ही प्रत्येक वर्ग को विकास का लाभ दिया गया।

    पढ़ें: कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासी घमासान का मुद्दा बना चारधाम