Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला अंडर-19 टी-20 में हरियाणा ने उत्तराखंड को नौ विकेट से हराया

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 22 Oct 2018 08:49 AM (IST)

    महिला अंडर-19 टी-20 लीग में हरियाणा ने उत्तराखंड को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। उत्तराखंड पांच मैचों में तीन मैच हार चुका है। ऐसे में नॉक आउट की दौड़ से बाहर होने की कगार पर है।

    Hero Image
    महिला अंडर-19 टी-20 में हरियाणा ने उत्तराखंड को नौ विकेट से हराया

    देहरादून, [जेएनएन]: महिला अंडर-19 टी-20 लीग में हरियाणा ने उत्तराखंड को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। उत्तराखंड पांच मैचों में तीन मैच हार चुकी है। ऐसे में उत्तराखंड नॉक आउट की दौड़ से बाहर होने की कगार पर है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में उत्तराखंड व हरियाणा के बीच मुकाबला हुआ। उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले खेलने का निर्णय लिया। मैच के दौरान पिछले मैंचों में विकेट पतन का दवाब साफ नजर आया। 

    सलामी बल्लेबाज कंचन परिहार और राघवी विकेट बचाकर खेलने की कोशिश में रहे और नौ ओवर में मात्र 25 रन का स्कोर बना पाए। कंचन ने 14, राघवी ने 11 रन बनाए। निर्धारित 20 ओवर में टीम छह विकेट खोकर महज 63 रन ही बना सकी। टीम के छह बल्लेबाज भी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। 

    जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा ने शुरुआत से ही तेज खेल दिखाया। सलामी जोड़ी ने पावर प्ले के पहले पांच ओवर में ही 40 रन जोड़ दिए। हरियाणा ने 8.1 ओवर में एक विकेट गंवाकर 64 रन बनाकर जीत दर्ज की। 

    उत्तराखंड के लिए रुचि चौहान एक विकेट चटकाने में कामयाब रहीं। ग्रुप सी में उत्तराखंड ने अभी तक पांच मैच खेले हैं। जिसमें दो मैचों में ही सफलता मिली। जबकि तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

    उत्तराखंड ने पहले दिन बनाए 244 रन

    विजय मर्चेंट ट्रॉफी में उत्तराखंड के बल्लेबाज अनुज गिरी की 234 गेंदों में 95 रनों की पारी से टीम ने पहले दिन आठ विकेट गंवाकर 244 रन बनाए। हालांकि अनुज मात्र पांच रनों से अपना शतक पूरा करने से चूक गए।

    बीसीसीआइ के घरेलू सत्र में पहली बार खेलने उतरी उत्तराखंड की अंडर-16 क्रिकेट टीम विजय मर्चेंट ट्रॉफी खेलने के लिए मध्यप्रदेश गई है। रविवार को मध्यप्रदेश क्रिकेट ऐकेडमी क्रिकेट ग्राउंड में उत्तराखंड का पहला मुकाबला मध्यप्रदेश के साथ हुआ। उत्तराखंड टीम ने टॉस जीतकर पहले खेलने का निर्णय लिया। 

    हालांकि उत्तराखंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। सलामी बल्लेबाज युवराज चार व अशर खान 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अनुज गिरी 95 व दिव्यम रावत 31 ने टीम को मजबूत किया। दिन के अंतिम ओवर तक शास्वत डंगवाल नाबाद 24 रन बनाकर मैदान पर जमे हुए हैं। उत्तराखंड ने पहले दिन 97 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 244 रन बनाए। मध्यप्रदेश के लिए आर्यन पांडे, सुशांत नागर व मसरूम रजा ने दो-दो विकेट लिए।

    यह भी पढ़ें: सुपर ओवर में जीती उत्तराखंड की महिला अंडर-19 टीम

    यह भी पढ़ें: वीनू माकंड ट्रॉफी: आर्य सेठी और अवनीष के शतक से जीता उत्तराखंड

    यह भी पढ़ें: महिला अंडर 19 टी-20 में हिमाचल ने उत्तराखंड को नौ विकेट से हराया