सुपर ओवर में जीती उत्तराखंड की महिला अंडर-19 टीम
हिमाचल प्रदेश में चल रही महिला अंडर-19 टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तराखंड टीम को जीत के लिए सुपर ओवर का सहारा लेना पड़ा। जिसमें उत्तराखंड ने जीत हासिल की।
देहरादून, [जेएनएन]: हिमाचल प्रदेश में चल रही महिला अंडर-19 टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तराखंड टीम को जीत के लिए सुपर ओवर का सहारा लेना पड़ा। जिसमें उत्तराखंड ने जीत हासिल की।
हिमाचल के अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में झारखंड व उत्तराखंड के बीच मैच हुआ। उत्तराखंड टीम ने टॉस जीतकर पहले खेलने का निर्णय लिया। कप्तान कंचन परिहार (24) और राघवी (15) ने टीम को सधी शुरूआत दिलाई। इसके बाद राधा चांद (12) और रुची चौहान ने (13) की पारी खेली।
टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाएं। वहीं, झारखंड के लिए अंजली ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड की टीम को अनामिका कुमारी (42) ने सधी शुरूआत दिलाई। इसके बाद कोई भी खिलाड़ी उत्तराखंड गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर नहीं टिक पाया। 19.5 ओवर में 87 रनों पर पूरी टीम सिमट गई।
उत्तराखंड के लिए अंजली गोस्वामी ने तीन और निशा मिश्रा ने दो विकेट चटकाए। मैच के परिणाम के लिए सुपर ओवर का सहारा लेना पड़ा। सुपर ओवर में झारखंड की टीम ने पहली तीन गेंदों में दो विकेट गंवाकर एक रन बनाया। जवाब में उत्तराखंड टीम ने बिना विकेट खोए मुकाबला जीत लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।