Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना वायरसः हरीश रावत ने राशन लेने वालों की तरफ खींचा सरकार का ध्यान

    By Bhanu Prakash SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 14 Mar 2020 01:40 PM (IST)

    पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने सरकारी कार्यालयों में बायोमीट्रिक हाजिरी की अनिवार्यता स्थगित किए जाने को सराहनीय कदम बताया।

    कोरोना वायरसः हरीश रावत ने राशन लेने वालों की तरफ खींचा सरकार का ध्यान

    देहरादून, जेएनएन। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने सोशल मीडिया में जारी पोस्ट में राज्य में सचिवालय और सरकारी कार्यालयों में बायोमीट्रिक हाजिरी की अनिवार्यता स्थगित किए जाने को सराहनीय कदम बताया। साथ ही सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से राशन लेने वाले आमजन की दिक्कत की तरफ भी सरकार का ध्यान खींचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया में अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा-आमजन सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन लेता है। उसे तो अब भी अपना अंगूठा बायोमीट्रिक पर लगाना पड़ रहा है, ताकि आधार कार्ड से अंगूठे का मिलान हो सके। इसके बाद ही आम आदमी को राशन डिलीवर हो रहा है। यदि वह अंगूठा नहीं लगाएगा तो उसे राशन नहीं मिल पाएगा।

    पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि कोरोना वायरस का जो खतरा औरों के लिए है, सचिवालय और सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों के लिए है, वह राशन की दुकान से राशन लेने वाले व्यक्तियों के लिए भी तो है। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी पोस्ट के जरिये एक प्रकार से सरकार पर निशाना साधा है कि वह आमजन की चिंता भी करे। 

    गौरतलब है कि सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर सचिवालय, सरकारी कार्यालयों और विधानसभा सचिवालय में फिलहाल बायोमीट्रिक हाजिरी पर रोक लगाई हुई है। इसे लेकर ही हरीश रावत ने सरकार को नसीहत दे डाली। 

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के सीएम बोले, मध्यप्रदेश की चिंता करें हरीश रावत

    प्रदेश कांग्रेस का 18 मार्च  का कार्यक्रम स्थगित

    प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सरकार के खिलाफ 18 मार्च को प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए पार्टी ने यह कदम उठाया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देहरादून में 18 मार्च को विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम तय किया था। 

    सरकार की ओर से भी कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अपने कार्यक्रम रद किए गए हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की निवर्तमान प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि उक्त कार्यक्रम स्थगित किया गया है।

    यह भी पढ़ें: हरीश रावत का सरकार पर हमला, बोले-जश्न के बजाय कोरोना से बचाव पर करो खर्च