Haridwar Kumbh Mela 2021: कुंभ मेले को सुव्यवस्थित बनाने को हरिद्वार में बैठेंगे आयुक्त गढ़वाल
Haridwar Kumbh Mela 2021 कुंभ मेले के सफल और सुचारु संचालन के लिए शासन ने कुंभ की समाप्ति तक आयुक्त गढ़वाल को हरिद्वार में ही कैंप कार्यालय खोलने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही यहां प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी की तैनाती की प्रक्रिया भी चल रही है।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। Haridwar Kumbh Mela 2021 कुंभ मेले के सफल और सुचारु संचालन के लिए शासन ने कुंभ की समाप्ति तक आयुक्त गढ़वाल को हरिद्वार में ही कैंप कार्यालय खोलने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही यहां प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी की तैनाती की प्रक्रिया भी चल रही है।
प्रदेश में अधिकारिक रूप से एक अप्रैल से कुंभ की शुरुआत होने जा रही है। कुंभ मेला 30 अप्रैल तक चलेगा। इस अवधि में यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। कुंभ के निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का भी इस पर विशेष फोकस है। वह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि कुंभ मेले के प्रभावी व सफल संचालन के लिए कोई भी कोताही न बरती जाए और यहां आवश्यक अधिकारियों की तैनाती की जाए। वह कुंभ के लिए आवश्यक अतिरिक्त व्यवस्थाओं के प्रस्ताव भी शासन को सौंपने को कह चुके हैं। मुख्यमंत्री के कुंभ के प्रति रुख को देखते हुए मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन को हरिद्वार में कैंप कार्यालय खोल कर वहीं बैठने के निर्देश दिए हैं। पत्र में कहा गया है कि आयुक्त गढ़वाल, हरिद्वार कैंप कार्यालय से व्यवस्थाओं को नियंत्रण करने के साथ ही मेले से संबंधित स्थायी व अस्थायी प्रकृति के कार्यों के संबंध में निर्णय लेंगे।
इसके साथ ही कई भी किसी प्रकार की समस्या आने पर उसके समाधान का निर्णय लेंगे और शासन को भी लगातार सूचनाओं से अवगत कराते रहेंगे। सूत्रों की मानें तो इसके साथ ही यहां जरूरत पडऩे पर प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी को भी भेजने की तैयारी है। हालांकि, इस संबंध में अभी आदेश होने बाकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।