Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar Kumbh Mela 2021 मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बोले, कुंभ मेले में कोविड-19 गाइडलाइन का होगा पालन

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 26 Mar 2021 09:40 PM (IST)

    Haridwar Kumbh Mela 2021 मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार कुंभ मेले में कोविड-19 के संबंध में हाईकोर्ट और केंद्र सरकार की गाइडलाइन का अक्षरश पालन होगा। इसके साथ ही कुंभ स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं में अनावश्यक भय का वातावरण उत्पन्न नहीं किया जाए।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बोले, कुंभ मेले में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन होगा।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। Haridwar Kumbh Mela 2021 मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार कुंभ मेले में कोविड-19 के संबंध में हाईकोर्ट और केंद्र सरकार की गाइडलाइन का अक्षरश: पालन होगा। इसके साथ ही यह भी खास ध्यान रखा जा रहा है कि कुंभ स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं में अनावश्यक भय का वातावरण उत्पन्न नहीं किया जाए। कोरोना संक्रमण के प्रति संवेदनशील शहरों और राज्यों को सरकार चिह्नित कर रही है। ऐसे स्थानों से चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड-19 जांच अनिवार्य होगी। उन्हें निगेटिव जांच रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आवास में जनता दर्शन हाल में पत्रकारों से वर्चुअली रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि कुंभ के दिव्य और भव्य आयोजन को लेकर सरकार संकल्पबद्ध है। कुंभ मेले में संत समाज, श्रद्धालुओं और कारोबारियों की सुविधा का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। मेले को लेकर संत समाज में व्याप्त असमंजस को सरकार ने दूर किया है। कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, ऐसे में कोविड-19 सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जाएगा। कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं समेत सभी के लिए कोविड-19 की निगेटिव जांच रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य है। यह रिपोर्ट 72 घंटे पहले तक की होनी चाहिए। श्रद्धालुओं के लिए मास्क पहनना, सुरक्षित शारीरिक दूरी और सैनिटाइजर का इस्तेमाल अनिवार्य होगा। कुंभ में आने के लिए विभिन्न प्रवेश स्थलों पर सरकार की ओर से लाखों की संख्या में मास्क और सैनिटाइजर का बंदोबस्त किया गया है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ का पर्व हर साल नहीं, बल्कि 12 साल बाद आता है। कुंभ स्नान को लेकर श्रद्धालुओं के भाव का सम्मान होगा। इस बारे में उनकी ओर से निर्देश दिए गए हैं। महाशिवरात्रि पर्व पर कुंभ स्नान में लाखों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया, लेकिन व्यवस्था भंग नहीं होने दी गई। कुंभ क्षेत्र से श्रद्धालुओं को ले जाने के लिए बसों की संख्या बढ़ाई गई है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह आगामी चार धाम यात्रा में ज्यादा रोक-टोक के पक्ष में नहीं हैं।

    यह भी पढ़ें-उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत बोले, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें