Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत बोले, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Fri, 26 Mar 2021 02:01 PM (IST)

    उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान पीडब्लूडी में अभियंताओं के निलंबन पर मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि विकास योजनाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    Hero Image
    उत्तराखंड के सीएम तीरथ रावत बोले, चार धाम यात्रा में नहीं होगी ज्यादा रोक-टोक।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून।  उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान पीडब्लूडी में अभियंताओं के निलंबन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास योजनाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गलत के लिए हमारी सरकार में काई स्थान नहीं है। गड़बड़ी पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा। काम की गुणवत्ता और समयबद्धता के लिए जिलाधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है। वहीं, गैरसैंण कमिश्नरी के सवाल पर सीएम ने कहा, इस पर हमारी सरकार जनभावनाओं के अनुरूप फैसला लेगी, जो आम जनता चाहेगी वही होगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत मीडिया से वर्चुअली रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा, यातायात, पेयजल जैसी सुविधाओं की बेहतरी के साथ ही पलायन पर कैसे रोक लगाई जाए, इस दिशा में हमारी सरकार काम कर रही है। नई संभावनाएं तलाशने के लिए हर विभाग से फीडबैक लिया जा रहा है। बताया कि कोविड संक्रमण के कारण वे आजकल आइसोलेशन में हैं, लेकिन प्रदेश के कामकाज में कहीं अवरोध नहीं हैं। आइसोलेशन में भी वर्चुअली मीटिंग लेने के साथ ही दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुदूर गांवों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता में है।
    प्रदेश में 108 स्वास्थ्य सेवा के लिए 138 नए वाहन दिए जा रहे हैं। साथ ही प्रदेश में जल्द ही 403 डाक्टरों व 2600 नर्सेज की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके अलावा मेडिकल कालेज में प्रोफेसर, असिसटेंट प्रोफेसर व एसोसिएट डाक्टर्स की तैनाती भी शीघ्र हो जाएगी। कहा कि कोविड को देखते हुए स्वास्थ्य इंतजामों को मजबूत किया गया है। जनपद स्तर तक अस्पतालों में वैंटिलेटर, बेड और आइसीयू तक की व्यवस्था की जा रही है। सीएम ने कहा, प्रदेश में पलायन रोकने की दिशा में भी कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए पर्यटन और तीर्थाटन पर फोकस किया जा रहा है। 
    कुंभ मेले को लेकर सरकार की नई गाइड लाइन  क्या है, इस सवाल के जबाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ को भव्य, दिव्य और सुरक्षित बनाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। कुंभ में संतों से लेकर श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। लेकिन कोविड 19 को लेकर जो गाइड लाइन भारत सरकार ने जारी की हैं उनका अक्षरशः पालन करना जरूरी है।
     हुए कहा कि प्रदेश विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण पर सरकार का फोकस है। कहा कि प्रदेश में रुद्रपुर, हरिद्वार और पिथोरागढ़ में मेडिकल कालेज पर जल्द काम शुरू हो जाएगा। 

    यह भी पढ़ें- Chardham Yatra 2021: अब चारधाम यात्रा में नहीं भटकेंगे श्रद्धालु, बनाई गई है ये योजना

     

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें