Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Haridwar Kumbh Mela 2021: महाकुंभ में यात्रियों की सुविधा को खुलेंगे 90 अतिरिक्त टिकट काउंटर

    By Sunil Singh NegiEdited By:
    Updated: Tue, 29 Dec 2020 10:28 PM (IST)

    हरिद्वार महाकुंभ में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए हरिद्वार समेत आसपास के स्टेशनों पर सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। इसके अलावा हरिद्वार समेत अन्य स्टेशनों पर 90 अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे। जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

    Hero Image
    महाकुंभ में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने को हरिद्वार समेत आसपास के स्टेशनों पर सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Haridwar Kumbh Mela 2021 हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ को लेकर रेलवे ने कमर कस ली है। महाकुंभ में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए हरिद्वार समेत आसपास के स्टेशनों पर सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। इसके अलावा हरिद्वार समेत अन्य स्टेशनों पर 90 अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे। जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद मंडल के सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक नरेश सिंह ने बताया कि महाकुंभ की तैयारियों को लेकर रेलवे अलर्ट है। इसे लेकर रेलवे नियमित रूप से विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर रहा है। बताया कि महाकुंभ में संबंधित विभागों के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान आसानी से हो सके, इसके लिए हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर मिनी कंट्रोल टावर बनाया जाएगा। जिसमें राज्य सरकार व रेलवे के सभी विभागों के अधिकारी बैठेंगे। यह कंट्रोल टावर स्टेट कंट्रोल रूम के निरंतर संपर्क में रहेगा। इसी टावर से ट्रेनों के आने-जाने के समय का अनाउंसमेंट किया जाएगा।

    यात्रियों के लिए बनेगा एनक्लोजर

    हरिद्वार व आसपास के रेलवे स्टेशनों पर महाकुंभ में आ रहे यात्रियों के लिए एनक्लोजर बनाए जाएंगे। यहां यात्रियों को ठहराया जाएगा। जिससे स्टेशन परिसर व प्लेटफार्म पर यात्रियों का अनावश्यक दवाब न बने। यात्री एनक्लोजर में खान-पान, टिकट घर, बाथरूम, सैनिटाइजर, पानी व विश्राम करने की व्यवस्था रहेगी।

    अतिरिक्त टिकटघरों से मिलेगी राहत 

    महाकुंभ में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए हरिद्वार, ऋषिकेश, ज्वालापुर व मोतीचूर रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर 60 अतिरिक्त काउंटर खोले जाएंगे, इसके अलावा ज्वालापुर व ऋषिकेश में 15-15 अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे। न्यू ऋषिकेश स्टेशन की सुविधाओं का भी इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा इन स्टेशनों पर यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था भी की जाएगी। हरिद्वार व आसपास के स्टेशनों में करीब एक लाख सीटें लगाई जाएंगी।

    पर्व स्नान पर आरक्षित टिकट पर ही होगी यात्रा

    14 जनवरी 2021 को होने वाले पर्व स्नान पर सिर्फ आरक्षित टिकट पर यात्रा ही हो सकेगी। जनरल टिकट लेकर यात्री ट्रेन से सफर नहीं कर सकेंगे। रेलवे जनरल टिकट पर सफर के लिए राज्य सरकार की महाकुंभ की गाइडलाइन का इंतजार कर रहा है।

    पांच स्टेशनों से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

    महाकुंभ के दौरान हरिद्वार समेत पांच स्टेशनों से महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। हालांकि, अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि कितनी जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। अगर स्पेशल ट्रेनों का संचालन होता है तो हरिद्वार, ऋषिकेश, न्यू ऋषिकेश, ज्वालापुर व मोतीचूर रेलवे स्टेशन को इसके लिए तैयार किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें-Haridwar Kumbh Mela 2021: कुंभ में आइआइटी रुड़की का एप बताएगा कहां पर कितनी भीड़