Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धरने पर बैठे स्‍वामी गोपाल दास को प्रशासन ने एम्‍स में कराया भर्ती

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 13 Oct 2018 09:16 PM (IST)

    हरिद्वार जिला प्रशासन ने शनिवार तड़के मातृ सदन में धरने पर बैठे स्वामी गोपाल दास को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया है।

    Hero Image
    धरने पर बैठे स्‍वामी गोपाल दास को प्रशासन ने एम्‍स में कराया भर्ती

    ऋषिकेश, देहरादून [जेएनएन]: स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद के बाद हरिद्वार स्थित मातृसदन में अनशन पर बैठे स्वामी गोपाल दास को प्रशासन ने शनिवार अलसुबह उठाकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश (एम्स) में भर्ती करा दिया। उनकी हालत नाजुक, मगर नियंत्रण में बताई गई है। दोपहर उन्हें फोर्स फीडिंग कराई गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगा की अविरल धारा और गंगा रक्षा के लिए प्रभावी कानून बनाने की मांग को लेकर 113 दिनों तक उपवास पर रहे स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद ने दो रोज पहले  देह त्याग दी थी। स्वामी गोपाल दास ने उनके आंदोलन को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराते हुए बीते रोज मातृसदन में उपवास शुरू कर दिया था। संतों के आग्रह पर वह नींबू, पानी और शहद ले रहे थे। मातृसदन का दावा है कि गोपाल दास 24 जून 2018 से ही अनशन पर हैं। इस दरम्यान उन्होंने चमोली, श्रीनगर, ऋषिकेश आदि स्थानों पर उपवास रखा।

    शनिवार की सुबह करीब पौने चार बजे हरिद्वार जिला प्रशासन ने स्वामी गोपाल दास को मातृसदन से उठाकर ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भर्ती करा दिया। यहां उन्होंने उपचार कराने से मना कर दिया। उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उपजिलाधिकारी ऋषिकेश हरगिरी और एम्स के निदेशक प्रो. रविकांत ने गोपाल दास को फोर्स फीडिंग के आदेश दिए। 

    एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विजेंद्र सिंह ने बताया कि गोपालदास पहले इलाज कराने के लिए नहीं तैयार नहीं हुए, लेकिन बाद में मान गए। जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में उन्हें आइवी फ्लूड दिया गया। परीक्षण उनका शुगर लेबल काफी कम पाया गया। जबकि रक्तचाप सामान्य मिला। इलाज करने वाली टीम में शामिल डॉ मीनाक्षी धर ने बताया की गोपाल दास की स्थित नाजुक है, लेकिन फिलहाल नियंत्रण में है। 

    यह भी पढ़ें: गंगा एक्ट को लेकर 113 दिनों से अनशन कर रहे सानंद का हुआ निधन, पीएम ने किया दुख व्‍यक्‍त

    यह भी पढ़ें: स्वामी सानंद की हुई सुनियोजित हत्या: स्वामी शिवानंद सरस्वती