Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुंभ के बीच धर्मनगरी हरिद्वार बनी कोरोना का हॉटस्पॉट, संक्रमित महामंडलेश्वर की मौत; विधायक निजामुद्दीन पॉजिटिव

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Thu, 15 Apr 2021 05:00 PM (IST)

    Haridwar Coronavirus Outbreak उत्तराखंड में कुंभ को लेकर जिस बात की आशंका थी हालात कुछ वैसे ही बन रहे हैं। धर्मनगरी हरिद्वार कोरोना का हॉटस्पॉट बन गई है। पिछले 14 दिन में यहां कोरोना के 3885 मामले आए हैं।

    Hero Image
    कुंभ के बीच धर्मनगरी हरिद्वार बनी कोरोना का हॉटस्पॉट।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Haridwar Coronavirus Outbreak उत्तराखंड में कुंभ को लेकर जिस बात की आशंका थी, हालात कुछ वैसे ही बन रहे हैं। धर्मनगरी हरिद्वार कोरोना का हॉटस्पॉट बन गई है। पिछले 14 दिन में यहां कोरोना के 3885 मामले आए हैं। हालात इसलिए भी चिंताजनक हैं, क्योंकि बीते कुछ दिन में मामले तेजी से बढ़े हैं। अप्रैल में संक्रमित हुए व्यक्तियों में 49 फीसद बीते चार दिन में आए हैं। यह संख्या 1913 है। 32 संत भी अब तक संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, आज संक्रमित महामंडलेश्वर कपिल देव दास की अस्पताल में मौत हो गई। उधर, मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर इसकी जानकारी दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते पखवाड़े हरिद्वार की संक्रमण दर 1.40 फीसद रही। मगर, इसका एक पक्ष यह भी है कि इस दरमियान यहां एंटीजन टेस्ट ज्यादा हुए। एंटीजन टेस्ट जांच में तेजी लाने के लिए जरूर कारगर है, पर आरटी-पीसीआर की तुलना में कम प्रमाणिक है। एंटीजन की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी व्यक्ति के पॉजिटिव होने की आशंका बनी रहती है। ऐसे में जानकार मान रहे हैं कि स्थिति उससे भी भयावह हो सकती है, जैसी दिख रही है। 

    जांच का आंकड़ा लक्ष्य से दूर 

    हरिद्वार में जांच का दायरा जरूर बढ़ा है, पर लक्ष्य से अब भी दूर है। नैनीताल हाई कोर्ट ने कुंभ को देखते हुए यहां प्रतिदिन 50 हजार टेस्ट करने का आदेश दिया था। वहीं, पिछले 14 दिन का औसत देखें तो यह रोजाना 20 हजार भी नहीं पहुंच रहा है। इस दरमियान यहां सबसे ज्यादा 31310 जांच 13 अप्रैल को की गई हैैं। जांच का सबसे कम आंकड़ा तीन अप्रैल को रहा। इस दिन महज 1873 जांच की गईं। 

    ये रही स्थिति 

    नए मामले 

    एक अप्रैल: 149

    दो अप्रैल: 118

    तीन अप्रैल: 85

    चार अप्रैल: 173

    पांच अप्रैल: 194

    छह अप्रैल: 185

    सात अप्रैल: 308

    आठ अप्रैल: 277

    नौ अप्रैल: 229

    दस अप्रैल: 254

    11 अप्रैल: 386

    12 अप्रैल: 408

    13 अप्रैल: 594

    14 अप्रैल: 525

    संक्रमण दर 

    एक अप्रैल: 1.32

    दो अप्रैल: 3.28

    तीन अप्रैल: 4.53

    चार अप्रैल: 0.65

    पांच अप्रैल: 0.91

    छह अप्रैल: 0.56

    सात अप्रैल: 1.73

    आठ अप्रैल: 1.60

    नौ अप्रैल: 1.12

    दस अप्रैल: 1.24

    11 अप्रैल: 1.93

    12 अप्रैल: 1.60

    13 अप्रैल: 1.89

    14 अप्रैल: 1.75

    जांच की स्थिति 

    एक अप्रैल: 11234

    दो अप्रैल: 3595

    तीन अप्रैल: 1873

    चार अप्रैल: 26499

    पांच अप्रैल: 21263

    छह अप्रैल: 32663

    सात अप्रैल: 17710

    आठ अप्रैल: 17207

    नौ अप्रैल: 20353

    दस अप्रैल: 20451

    11 अप्रैल: 19966

    12 अप्रैल: 25406

    13 अप्रैल: 31310

    14 अप्रैल: 29954

    दून में साल के सर्वाधिक 796 मामले 

    हरिद्वार से कहीं ज्यादा चिंताजनक स्थिति दून की है। राज्य में हर दिन सबसे ज्यादा मामले दून में ही आ रहे हैं। बुधवार को भी यहां 796 मामले आए। यह इस साल एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। जिले की संक्रमण दर में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। आठ अप्रैल को यहां संक्रमण दर 3.72 फीसद थी, जो बुधवार को 12.76 फीसद पर पहुंच गई। ताज्जुब इस बात का है कि बढ़ते संक्रमण के बावजूद यहां जांच का दायरा सीमित है। पिछले सात दिन की स्थिति पर गौर करें तो हर दिन औसतन छह हजार के करीब जांच की गई है। इसे जानकार नाकाफी बता रहे हैं। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री टेस्ट, ट्रैक व ट्रीट पर जोर देते आए हैं। ऐसे में सिस्टम को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। 

    नैनीताल को लेकर भी बढ़ रही चिंता 

    कोरोना की दूसरी लहर के बीच नैनीताल जिला भी चिंता का सबब बन रहा है। यहां भी कोरोना का प्रसार लगातार तेज होता जा रहा है। पिछले चार दिन में यहां कोरोना के 658 मामले आए हैं यानी हर दिन 150 से ज्यादा लोग संक्रमित मिले। ताज्जुब की बात यह है कि सिस्टम की सुस्ती फिर भी नहीं टूट रही। नैनीताल में हर दिन औसतन एक हजार व्यक्तियों की जांच की जा रही है। जो हालिया स्थिति में नाकाफी है। 

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति विकराल, हर दिन नए मामलों का बन रहा रिकॉर्ड

     

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें