Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूमि खरीद मामले में हरक सिंह रावत से ED की पूछताछ, बोले- 'राजनीतिक नुकसान पहुंचाने के इरादे से की गई कार्रवाई'

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 08:34 AM (IST)

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सहसपुर भूमि खरीद मामले में पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत से चार घंटे पूछताछ की। ईडी ने जमीन खरीद के लिए जुटाए गए धन और प्रक्रिया के बारे में जानकारी मांगी। हरक सिंह ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताया कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग उन्हें परेशान करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने निर्दोषों को फंसाने वाले अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

    Hero Image
    जमीन खरीद मामले में ईडी ने हरक सिंह से चार घंटे की पूछताछ। फाइल

    जागरण संवाददाता, देहरादून। सहसपुर भूमि खरीद के मामले में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को तलब किया। ईडी ने इस मामले पर हरक सिंह से करीब चार घंटे पूछताछ की। उधर हरक सिंह इस कार्रवाई को राजनीतिक नुकसान पहुंचाने के इरादे से की गई कार्रवाई बता रहे हैं। पूर्व मंत्री कई वर्ष पूर्व खरीदी सहसपुर भूमि खरीद के मामले में ईडी के जांच के दायरे में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि पहले ही इससे जुड़े कुछ दस्तावेज हरक सिंह ने ईडी के सामने रखे थे, लेकिन कुछ बिंदुओं पर ईडी हरक सिंह से पूछताछ करना चाहती थी, जिसको लेकर हरक सिंह को समन भेजा गया था।

    ईडी के अधिकारियों ने जमीन खरीद के लिए जुटाए रुपयों व प्रक्रिया के बारे में भी पूछा

    सूत्रों की मानें तो ईडी के अधिकारियों ने हरक सिंह रावत से करीब चार घंटे तक लगातार पूछताछ की, जिसमें जमीन खरीद के लिए जुटाए गए पैसों के अलावा इसकी प्रक्रिया के बारे में भी पूछा गया। इस दौरान पूर्व में हरक सिंह रावत की ओर से दिए गए बयानों को लेकर उनसे दस्तावेज भी मांगे गए। पूछताछ के बाद हरक सिंह रावत ने पत्रकारों से बात की।

    राजनीतिक प्रतिशोध के लिए ऐसे हथकंडे अपनाकर उन्हें परेशान करने की कोशिश 

    हरक सिंह ने कहा कि उन्हें राजनीतिक रूप से कमजोर करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग किया जा रहा है। राजनीतिक प्रतिशोध के लिए इस तरह के हथकंडे अपना कर केवल उन्हें परेशान करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि देश में ऐसा कानून बनना चाहिए की अगर अधिकारी ने जिस धारा में निर्दोष व्यक्ति को फंसाया और अगर व्यक्ति दोष मुक्त हों जाए तो उस अधिकारी पर उन्ही धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।

    कार्बेट टाइगर रिजर्व मामले में की जा चुकी है पूछताछ

    हरक सिंह रावत से ईडी कार्बेट टाइगर रिजर्व मामले में पहले ही पूछताछ कर चुकी है। इस मामले में तमाम दस्तावेज भी लिए गए हैं। हरक सिंह रावत ही नहीं बल्कि उनकी बहू अनुकृति गुसाईं रावत, उनकी पत्नी सहित परिजनों को भी ईडी अपने दफ्तर में पूछताछ के लिए बुला चुकी है। साथ ही उनके कुछ करीबियों से भी पूछताछ हुई है।