Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनमोल की घातक गेंदबाजी से जीती जीएसआर ऐकेडमी

    By Edited By:
    Updated: Tue, 26 Jun 2018 09:27 PM (IST)

    अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में जीएसआर ऐकेडमी ने एनसीए को दस विकेट और अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी ने आरआर पाल ऐकेडमी को 49 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।

    अनमोल की घातक गेंदबाजी से जीती जीएसआर ऐकेडमी

    देहरादून, [जेएनएन]: द्वितीय क्रांति देवी मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में जीएसआर ऐकेडमी ने एनसीए को दस विकेट और अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी ने आरआर पाल ऐकेडमी को 49 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। 

    उत्तराखंड यूथ 20-20 क्रिकेट एसोसिएशन और क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड की ओर से शिवालिक कॉलेज में चल रहे टूर्नामेंट में दिन का पहला मुकाबला जीएसआर और एनसीए के बीच खेला गया। एनसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेकिन जीएसआर के गेंदबाजों के सामने टीम ज्यादा देर तक टीक नही सकी। जीएसआर के अनमोल ने मात्र चार रन देकर छह विकेट चटकाए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनमोल ने 3.4 ओवर में तीन ओवर खाली निकालें। वही उत्कर्ष ने भी दो विकेट चटकाए। एनसीए की टीम की ओर से प्रिंस के 25 रन की पारी को छोड़ दे तो कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नही पार कर सका। टीम के चार खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए और पूरी टीम मात्र 60 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई। 

    जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जीएसआर की सलामी जोड़ी ने दस विकेट से मुकाबले को जीत लिया। जिसमें सुशांत ने 35 और शूभांशू ने 27 रनों का योगदान दिया। 

    वहीं दूसरा मुकाबला आरआर पाल ऐकेडमी और अभिमन्यू क्रिकेट ऐकेडमी के बीच खेला गया। एसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। एसीए की शुरुआत कुछ ठीक नही रही। 

    शुरुआती झटकों के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज युवराज ने 49 गेंदों में 60 रन की बेहतरीन पारी खेली। टीम के जसकरण ने 30 और सिद्धार्थ ने 15 रनों का योगदान भी दिया। आरआर पाल के लिए फरहान ने चार और अनुराग ने तीन विकेट चटकाए। 

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरआर ऐकेडमी की टीम की शुरुआत अच्छी नही रही। टीम के शुरु से ही विकेट गिरने शुरू हो गए और 137 रन के स्कोर पर पूरी टीम सिमट गई। जिसमें आकाश ने 54 और शिवम ने 40 रनों का योगदान दिया। वहीं, एसीए के विश्वास ने पांच और आदित्य ने चार विकेट झटके।

    यह भी पढ़ें: कुहासा छटा तो दून की क्रिकेट ऐकेडमियों में बढ़ने लगी खिलाड़ियों की संख्या

    यह भी पढ़ें: दिल्ली ने जीता ऑल इंडिया ट्रेड्स कप हॉकी का खिताब

    यह भी पढ़ें: पूर्वांश के प्रदर्शन से आरआर क्रिकेट ऐकेडमी ने जीता मुकाबला