The Great Khali ने सुनाई खुशखबरी, नौ साल बाद दूसरी बार बने पिता
The Great Khali डब्लूडब्लूई (वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट) की दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाले दलीप सिंह राणा (ग्रेट खली) को दूसरी बार पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। अमेरिका के टेक्सास में ग्रेट खली की पत्नी हरविंदर कौर राणा ने बेटे को जन्म दिया। ग्रेट खली ने दूरभाष पर स्वजन को बेटे के जन्म की सूचना दी।

चंदराम राजगुरु, त्यूणी। डब्लूडब्लूई (वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट) की दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाले दलीप सिंह राणा (ग्रेट खली) को दूसरी बार पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। अमेरिका के टेक्सास में ग्रेट खली की पत्नी हरविंदर कौर राणा ने बेटे को जन्म दिया। ग्रेट खली ने दूरभाष पर स्वजन को बेटे के जन्म की सूचना दी। इससे पहले शादी के 12 वर्ष बाद फरवरी 2014 में ग्रेट खली के घर बेटी ने जन्म लिया था, जिसका नाम अवलीन राणा है।
जौनसार-बावर की सीमा से सटे हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की शिलाई तहसील से जुड़े ग्राम धिरायना निवासी ग्रेट खली विश्वविख्यात रेसलर हैं। डब्लूडब्लूई की दुनिया में अपनी ताकत से अंडरटेकर, बतिस्टा जैसे कई बलशालियों को धूल चटाने वाले ग्रेट खली के घर लंबे अर्से बाद नया मेहमान आया है।
जिससे परिवार में खुशी का माहौल है। वर्ष 2002 में खली का विवाह पंजाब के जालंधर निवासी हरविंदर कौर से हुआ था। मार्च 2023 में वह पूरे परिवार के साथ जौनसार-बावर के हनोल स्थित महासू देवता मंदिर में रात्रि जागरण के लिए आए थे।
घर के मुखिया एवं बड़े भाई मंगल सिंह राणा ने कहा कि खली पिछले डेढ़ माह से टेक्सास में परिवार के साथ रह रहे हैं। कुल आराध्य महासू देवता व शिलगुर महाराज की कृपा से उनके परिवार में नए मेहमान का आगमन हुआ है। प्रशंसक भी खली को लगातार बधाई संदेश भेज रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।