Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाइप्रोफाइल लूटकांड में चार्जशीट को शासन की मंजूरी, जानिए पूरा मामला

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Thu, 13 Jun 2019 06:12 PM (IST)

    लूटकांड के आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने रास्ता साफ हो गया है। अभिसूचना मुख्यालय और एसएसपी देहरादून की ओर से चार्जशीट दाखिल करने की अनुमति दे दी गई है।

    Hero Image
    हाइप्रोफाइल लूटकांड में चार्जशीट को शासन की मंजूरी, जानिए पूरा मामला

    देहरादून, जेएनएन। हई प्रोफाइल लूटकांड के आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने रास्ता साफ हो गया है। अभिसूचना मुख्यालय और एसएसपी देहरादून की ओर से चार्जशीट दाखिल करने की अनुमति दे दी गई है। ऐसे में एसटीएफ जल्द ही आरोपित पुलिस कर्मियों व कांग्रेसी नेता के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर सकती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, बीते चार अप्रैल को प्रॉपर्टी डीलर अनुरोध पंवार निवासी कैनाल रोड, बल्लूपुर से आइजी की सरकारी गाड़ी सवार तीन लोगों ने काले रंग का बैग लूट लिया था। मामले में कांग्रेसी नेता अनुपम शर्मा, निलंबित दारोगा दिनेश नेगी, सिपाही मनोज अधिकारी व हिमांशु उपाध्याय के खिलाफ दस अप्रैल को डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। सभी को 16 अप्रैल को गिरफ्तार कर अगले दिन जेल भेज दिया गया था। कई दिनों तक चर्चा में रहे इस लूट कांड में आइजी गढ़वाल की सरकारी स्कार्पियो का इस्तेमाल किया गया था।

    फिलहाल सभी आरोपित जमानत पर बाहर हैं। एसटीएफ की जांच भी करीब पूरी हो चुकी है। बता दें कि निलंबित दारोगा दिनेश नेगी की मूल तैनाती पुलिस के अभिसूचना विभाग में है, जबकि निलंबित सिपाही मनोज अधिकारी व हिमांशु उपाध्याय की मूल तैनाती देहरादून जिले हैं। ऐसे में एसटीएफ ने अभिसूचना मुख्यालय और एसएसपी देहरादून से चार्जशीट दाखिल करने की अनुमति मांगी थी। सूत्रों की मानें तो अभिसूचना मुख्यालय और एसएसपी देहरादून की ओर से अनुमति पत्र एसटीएफ को भेज दिया गया है। 

    लूट साबित करना है चुनौती 

    हाई प्रोफाइल लूटकांड में लूट साबित करना ही एसटीएफ के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। वह इसलिए कि करीब दो महीने की विवेचना के बाद भी लूटा गया बैग बरामद नहीं हो सका है। ऐसे में देखना लाजिमी होगा कि एसटीएफ किन धाराओं में आरोपित पुलिस कर्मियों के खिलाफ चार्जशीट अदालत में पेश करती है। 

    यह भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाले में संयुक्त निदेशक समेत सात की गिरफ्तारी तय

    यह भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाले में एसआइटी ने लगाई पहली चार्जशीट, कार्मिकों के खिलाफ मांगी अनुमति

    यह भी पढ़ें: यहां छात्रवृत्ति लेने वाले छात्रों के बयान दर्ज करेगी एसआइटी, जानिए वजह

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप