Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जीरो टॉलरेंस पर सरकार फेल, विकास कार्य भी ठप: सपा

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 08 Jan 2018 08:58 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जीरो टॉलरेंस पर पूरी तरह से फेल है।

    जीरो टॉलरेंस पर सरकार फेल, विकास कार्य भी ठप: सपा

    देहरादून, [जेएनएन]: समाजवादी पार्टी महानगर की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष आलोक राय ने की जबकि, मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष दिनेश मोहन नैथानी रहे। आलोक राय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है, वह पूरी तरह फेल हो गई है। विकास कार्य ठप हैं। भ्रष्टाचार नियंत्रण से बाहर है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने आरोप लगाया कि एक ओर भाजपा सरकार राजनैतिक लाभ के उद्देश्य से और अपने चेहते भू-माफिया को लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेशभर में निकायों का सीमा विस्तार कर रही है। वहीं दूसरी ओर पहले से चले आ रहे वार्डों की दुर्दशा से उसे कोई सरोकार नहीं है। समाजवादी पार्टी निकाय चुनावों में इन तमाम मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी और पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी।

    उन्होंने बैठक में वार्डों की समस्याओं और उनके सुझावों पर चर्चा की। कहा कि 12 जनवरी को सपा जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित करेगी। इस मौके पर मनोज रावत, शहजाद पठान, सुरेश राय, अजीत चौहान, जितेंद्र डबराल, गौरव पांडे आदि मौजूद थे। 

    यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने विरासत में दिया प्रदूषण, बनानी होगी कार्ययोजना

    यह भी पढ़ें: दून की नहीं रही शुद्ध आबोहवा, सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में शामिल

    यह भी पढ़ें: गैस सिलेंडर पर भी स्वच्छता का संदेश