Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत बोले, कोरोना से निबटने को सतर्कता से जुटी सरकारें

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sat, 11 Apr 2020 04:08 PM (IST)

    coronavirus से निबटने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकारें बेहद सतर्कता और सजगता से कार्य कर रही हैं।

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत बोले, कोरोना से निबटने को सतर्कता से जुटी सरकारें

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। कोरोना महामारी से निबटने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकारें बेहद सतर्कता और सजगता से कार्य कर रही हैं। शुरुआत में ठोस उपाय किए जाने के बेहतर परिणाम सामने आने लगे थे, लेकिन कुछ जमातियों के कारण स्थिति कुछ बिगड़ी है। हम सबका दायित्व बनता है कि कोरोना से लड़ाई में सरकार के प्रयासों में सहयोग करें। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए संवाद में यह बातें कहीं। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे अपने व्यक्तिगत खर्च में कटौती कर प्रधानमंत्री केयर फंड व मुख्यमंत्री राहत कोष में कुछ न कुछ योगदान अवश्य करें। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में कोरोना महामारी से पार पाने में देश जुटा हुआ है। उन्होंने लॉकडाउन के कारण इधर-उधर फंसे लोगों से भी अनुरोध किया कि वे जहां हैं, वहीं रहें। उन्हें वहां पर किसी प्रकार की कठिनाई है तो स्थानीय प्रशासन से मदद मांगे। यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर लोग सीधे उन्हें फोन करके अपनी समस्या बता सकते हैं।

    सीएम हेल्पलाइन भी बन रही मददगार

    हरिपुर नवादा में पांच दिनों से पेयजल आपूर्ति बंद है, जिस कारण लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सीएम हेल्पलाइन में हरिपुर नवादा निवासी मीना की यह शिकायत दर्ज होते ही 24 घंटे के भीतर क्षेत्र में जलापूर्ति दुरुस्त करा दी गई। द्वारीखाल निवासी आशीष के पिता का निधन होने पर उन्हें अंतिम संस्कार में शामिल होने जोशीमठ से द्वारीखाल आना था, लेकिन पास बनाने में दिक्कत आ रही थी। हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज हुई तो चमोली जिला प्रशासन से संपर्क कर पास बनाने में मदद की गई और फिर आशीष द्वारीखाल पहुंच पाए। 

    लॉकडाउन के दौरान ऐसी एक नहीं अनेक समस्याएं इन दिनों सीएम हेल्पलाइन 1905 में दर्ज हो रही हैं और इनका त्वरित समाधान भी हो रहा है। सीएम हेल्पलाइन भी लॉकडाउन के दरम्यान लोगों के लिए खासी मददगार साबित हो रही है। मुख्यमंत्री के आइटी सलाहकार रविंद्र दत्त ने बताया कि बीती 23 मार्च से सीएम हेल्पलाइन पर लॉकडाउन के दरम्यान की लोगों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित कॉल को सुना जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान ढील में नहीं होगी कटौती: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

    संबंधित अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के लिए तुरंत बताया जा रहा है। नतीजतन अधिकांश समस्याओं का निदान 24 घंटे के भीतर हो रहा है। उन्होंने बताया कि देहरादून के आशीष को अपने पिता को अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत डायलसिस के लिए सरकारी रेफर के बिना इलाज कराने में दिक्कत हो रही थी।

    यह भी पढ़ें: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने दी लेजर ट्रेम्प्रेचर टेस्टिंग गन