Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Good News: उत्तराखंड में सरकारी डिग्री कॉलेजों को जल्द मिलेंगे प्राचार्य, रिक्त 10 पदों के लिए हुई डीपीसी

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 08 Sep 2020 06:05 AM (IST)

    तकरीबन 10 सरकारी डिग्री कॉलेजों को प्राचार्य जल्द मिलेंगे। प्राचार्यों के रिक्त पदों के लिए विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक हो चुकी है।

    Good News: उत्तराखंड में सरकारी डिग्री कॉलेजों को जल्द मिलेंगे प्राचार्य, रिक्त 10 पदों के लिए हुई डीपीसी

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। उत्तराखंड के तकरीबन 10 सरकारी डिग्री कॉलेजों को प्राचार्य जल्द मिलेंगे। प्राचार्यों के रिक्त पदों के लिए विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक हो चुकी है। पदोन्नत प्राचार्यों की तैनाती सूची जल्द जारी की जाएगी। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने सरकारी डिग्री कॉलेजों में प्राचार्यों के रिक्त पदों पर पदोन्नति के निर्देश दिए थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उच्च शिक्षा महकमे ने इन निर्देशों पर अमल करते हुए प्राचार्यों के रिक्त पदों के लिए डीपीसी कराई। वर्तमान में प्राचार्यों के राजकीय स्नातकोत्तर कॉलेजों में तीन और राजकीय स्नातक कॉलेजों में सात पद रिक्त हैं। डीपीसी में प्राचार्यों की पदोन्नति पर मुहर लग चुकी है। उच्च शिक्षा प्रमुख सचिव आनंद वर्धन ने डीपीसी की पुष्टि की। 

    उन्होंने कहा कि सरकारी डिग्री कालेजों में प्राचार्यों के पदों को रिक्त नहीं रहने दिया जाएगा। स्नातक कॉलेज के पात्र प्राचार्यों को स्नातकोत्तर कॉलेजों के प्राचार्य पदों पर पदोन्नत किया जाएगा। इसी तरह स्नातक कॉलेजों में पात्र वरिष्ठ शिक्षकों को प्राचार्य के रिक्त पदों पर पदोन्नति दी जाएगी। प्राचार्य पदों के रिक्त पदों का ब्योरा उच्च शिक्षा निदेशालय से तलब किया गया है। पदोन्नत प्राचार्यों को कॉलेजों में तैनाती के आदेश जारी किए जाएंगे। 

    यह भी पढ़ें: JEE Main 2020: सुरक्षा और सतर्कता के बीच होगा जेईई मेन, इन नियमों का रखें ध्यान; जानें- कहां बने हैं परीक्षा केंद्र 

    33 प्रधानाचार्यों की इंटर कॉलेजों में तैनाती जल्द

    राजकीय इंटर कॉलेजों में पदोन्नत 33 प्रधानाचार्यों को जल्द तैनाती मिलेगी। राज्य में प्रधानाचार्यों के रिक्त पदों का ब्योरा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने शासन को उपलब्ध करा दिया है। निदेशालय के प्रस्ताव में शासन को कुछ खामियां मिली हैं। इन्हें जल्द दूर करने के लिए निदेशालय को कहा गया है। शासन ने बीते माह इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्यों के रिक्त पदों के लिए डीपीसी कराई थी। डीपीसी के बाद प्रधानाचार्यों की तैनाती के प्रस्ताव पर उच्चानुमोदन लिया जा रहा है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि आपत्तियों का निराकरण होते ही प्रधानाचार्यों की तैनाती के आदेश जारी किए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: NEET 2020: उत्तराखंड में सरकार ने जारी की नीट की गाइडलाइन, जानें-परीक्षा की तारीख; इन बातों का रखना