अच्छी खबरः पहाड़ों पर गर्मियों की छुट्टियों में ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, यातायात पुलिस ने बनाई खास योजना
देहरादून के पर्यटन स्थलों पर गर्मियों की छुट्टियों में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या हो जाती है। इस समस्या से निपटने के लिए यातायात पुलिस ने तीन प्रमुख पर्यटन क्षेत्रों - सहस्रधारा मालदेवता और गुच्चूपानी के लिए विशेष योजना तैयार की है। इस योजना के तहत पर्यटकों के लिए विशेष रूट प्लान बनाए जाएंगे और पर्यटन स्थलों के आसपास पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।

सोबन सिंह गुसांई l जागरण देहरादून। स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां होते ही बाहरी राज्यों के पर्यटक घूमने के लिए देहरादून के पर्यटन स्थलों की तरफ उमड़ पड़ते हैं। शहर के प्रमुख पर्यटन क्षेत्र सहस्रधारा, मालदेवता व गुच्चूपानी में कभी-कभी इतने पर्यटक पहुंच जाते हैं कि स्थिति पर नियंत्रण पाना मुश्किल हो जाता है और पूरा शहर जाम हो जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस पहली बार तीनों पर्यटन क्षेत्रों के लिए विशेष योजना तैयार करने जा रही है।
तीनों पर्यटन क्षेत्रों में पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए विशेष रूट प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही पर्यटन स्थलों के आसपास चारपहिया व दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। ताकि पर्यटकों के वाहन सड़क किनारे खड़े न रहें। यातायात पुलिस की टीमें तीनों पर्यटन क्षेत्रों का सर्वे कर चुकी हैं। जल्द ही रूट प्लान व पार्किंग स्थलों को लेकर खाका तैयार किया जाएगा।
सहस्त्रधारा में जलस्रोत के समीप वाहनों के आने के कारण लगा लंबा जाम। जागरण
ग्रीष्मकालीन छुट्टियों से पहले यातायात पुलिस पूरी योजना को धरातल पर उतार देगी। आंकड़ों की बात करें तो पर्यटन सीजन में सहस्त्रधारा में प्रतिदिन 10 हजार से अधिक पर्यटकों के पहुंचने का रिकार्ड है। वहीं गुच्चूपानी में सात से आठ हजार, जबकि मालदेवता में चार से पांच हजार पर्यटक पहुंच जाते हैं।
यात्रा व पर्यटन सीजन में बड़ी संख्या में पर्यटक शहर के गुच्चूपानी, सहस्रधारा व मालदेवता पहुंचते हैं। ऐसे में इस बार पर्यटकों के पहुंचने से पहले ही तीनों पर्यटन स्थलों के लिए नए रूट प्लान बनाए जा रहे हैं, जो कि गूगल मैप में प्रदर्शित होंगे। पर्यटक शहर के अंदर से गुजरने के बजाय नए रूट प्लान से पर्यटन स्थल पहुंच सकेंगे। इसके लिए पर्यटन स्थलों के आसपास पार्किंग की उचित व्यवस्था की जा रही है। यातायात पुलिस को रूट तैयार करने के निर्देश जारी किए गए हैं। - अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
यात्रा शुरू होने से पहले हो जाएगा मार्गों का सुधारीकरण
बारिश होने पर बड़ी संख्या में पर्यटक मौसम का आनंद उठाने के लिए मसूरी व ऋषिकेश की तरफ उमड़ पड़ते हैं। ऐसे में आशारोड़ी व विकासनगर क्षेत्र से मसूरी व ऋषिकेश जाने वाले पर्यटक व तीर्थयात्रियों को शहर के बाहर से ही उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा। आशारोड़ी की तरफ मसूरी आने वाले वाहनों को कैंट से होते हुए मसूरी भेजा जाएगा। जबकि ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को आइएसबीटी से दूधली रोड से भेजा जाएगा। इन मार्गों का सुधारीकरण का काम भी जोरों शोरों से चल रहा है।
ये भी पढ़ेंः IPS Transfer: आगरा के नए पुलिस कमिश्नर बने IPS दीपक कुमार, 15 महीने में जे रविन्दर गौड ने किए पुलिसिंग में नए प्रयोग
ये भी पढ़ेंः जयमाला से पहले दूल्हे की डिमांड पर खड़ा हो गया बखेड़ा, गुस्साई दुल्हनों ने शादी से किया इनकार; लौटाई बरात
30 को शुरू होगी गंगोत्री व यमुनोत्री यात्रा
इस बार 30 अप्रैल को गंगोत्री व यमुनोत्री, जबकि दो मई को केदारनाथ और चार मई को बदरीनाथ के कपाट खुल रहे हैं। चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्री पर्यटन स्थलों पर भी पहुंचते हैं। ऐसे में यातायात पुलिस की योजना है कि यात्रा शुरू होने से पूर्व ही पर्यटन स्थलों की स्थिति को सुधारा जाए, ताकि शहरवासियों को जाम से निजात दिलाई जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।