Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi 2025: होली पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी, यात्रियों की सुविधा के लिए 100 एक्स्ट्रा बसें सड़कों पर

    Updated: Tue, 11 Mar 2025 09:02 AM (IST)

    होली के मौके पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम ने लंबी दूरी के सभी मार्गों पर 100 अतिरिक्त बसें लगाने का फैसला किया है। दिल्ली म ...और पढ़ें

    Hero Image
    उत्तराखंड परिवहन विभाग ने होली की तैयारी कर ली है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। होली में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने व कम समय में यात्रा पूरी कराने के लिए परिवहन निगम प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है। त्योहारी सीजन में दिल्ली मार्ग पर यात्रियों की सर्वाधिक भीड़ रहती है, ऐसे में परिवहन निगम ने इस मार्ग पर बसों के फेरे बढ़ाने और अतिरिक्त बसों का संचालन करने का निर्णय लिया है। साथ ही यह निर्णय भी लिया गया कि अगर मेरठ-मुरादनगरे के बीच यातायात जाम लगता है तो दिल्ली मार्ग की बसों को मेरठ एक्सप्रेस-वे से संचालित किया जाएगा। हालांकि, यह निर्णय स्थिति के अनुसार लिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड परिवहन निगम इस समय अपनी सुपर डीलक्स वाल्वो बसों का संचालन एक्सप्रेस-वे पर कर रहा है। दिल्ली के लिए वॉल्वो बसें नानस्टाप भेजी जा रहीं। यह बसें बिहारीगढ़ से एक्सप्रेस-वे होकर मुजफ्फरनगर से मेरठ और वहां से फिर एक्सप्रेस-वे होकर नोएडा होते हुए दिल्ली कश्मीरी गेट आइएसबीटी जा रहीं। बसों को दून-दिल्ली की दूरी तय करने में केवल चार से साढ़े चार घंटे लग रहे हैं, जबकि बाकी बसें करीब छह घंटे में यह दूरी तय कर रही हैं।

    अब चूंकि, होली के मद्देनजर यात्रियों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है और मौसम भी गर्म हो गया है, ऐसे में यात्री बसों के एडवांस ऑनलाइन टिकट बुकिंग करा रहे हैं। निगम में दिल्ली के लिए सीएनजी बसों की संख्या सीमित है, लिहाजा महाप्रबंधक संचालन पवन मेहरा ने बताया कि दिल्ली मार्ग पर रिजर्व में खड़ी सभी बसों का संचालन करने के निर्देश दिए गए हैं। निगम प्रबंधन ने आदेश दिए हैं कि रास्ते में यात्री को देखकर अगर बस चालक ने बस नहीं रोकी तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

    अतिरिक्त साधारण बसें लगाईं

    होली पर भीड़ के मद्देनजर परिवहन निगम प्रबंधन ने लंबी दूरी के समस्त मार्गों पर अतिरिक्त साधारण बसें लगा दी हैं। जो बसें मामूली तकनीकी खराबी के कारण कार्यशाला में खड़ी थी, उन सभी को तत्काल ठीक कर मार्ग पर संचालन के लिए भेजने को कहा गया है। दिल्ली एवं अन्य मार्गों पर 100 अतिरिक्त बसें लगाई गई हैं।

    अवकाश पर लगाई रोक

    त्योहारी सीजन में निगम प्रबंधन ने बसों के सुचारू संचालन के लिए चालक, परिचालकों समेत समस्त डिपो अधिकारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है। बताया गया कि बेहद अपरिहार्य स्थिति में ही मुख्यालय स्तर से अवकाश की मंजूरी दी जाएगी। इस दौरान अवकाश न लेने वालों को प्रबंधन ने प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है।

    ये भी पढ़ेंः B.Tech स्टूडेंट हत्याकांड का खुलासा, माचिस विवाद में हुई हत्या, पिता बोले- 'कोरोना ने पत्नी छीनीं अब बेटा भी गया'

    ये भी पढ़ेंः UP Weather News: 24 घंटे में बदलने वाला है UP का मौसम! होली से पहले बारिश की फुहारों में डूबेगा पश्चिमी यूपी