Gold-Silver Price: सोने के दाम सुनकर उड़े होश, चांदी भी छुएगी आसमान; शादी वाले परिवारों पर महंगाई की मार
Gold-Silver Price देहरादून में सोने के बढ़ते दामों ने शादी वाले घरों का बजट बिगाड़ दिया है। सोने का भाव 102000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है जबकि चांदी भी 99100 रुपये प्रति किलो है। खरीदार दाम सुनकर हैरान हैं और कम होने का इंतजार कर रहे हैं। सर्राफा मंडल के अनुसार आने वाले दिनों में दाम और बढ़ सकते हैं।
जागरण संवाददाता, देहरादून। Gold-Silver Price: लगातार सोने के बढ़ते भाव से विवाह और मांगलिक आयोजन कराने वालों का बजट बिगड़ रहा है। जिन्होंने एडवांस बुकिंग करा ली थी, उनके लिए राहत जरूर है लेकिन, जो इंतजार के बाद अब खरीदारी के लिए बाजार पहुंच रहे हैं।
दाम सुनकर हैरान और परेशान हैं। ऐसे में खरीदारी से ज्यादा ज्वेलर्स से दाम कम होने का समय के बारे में पूछ रहे हैं। वहीं, दुकानदारों का कहना है कि आने वाले दिनों में दाम और बढ़ सकते हैं।
अक्षय तृतीया की तैयारियों में जुटे ज्वेलर्स
दून शहर की बात करें तो 1100 छोटे-बड़े ज्वेलर्स हैं, जो अब विवाह के सीजन और 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया की तैयारियों में जुट गए है। दून सर्राफा मंडल के अनुसार, इस महीने के शुरुआती दिनों में सोने का भाव गिर गया था, लेकिन अब लगातार बढ़ता जा रहा है।
ज्वेलरी बनवाने के लिए अधिकतर लोग 22 कैरेट सोना खरीदते हैं। इस महीने की बात करें तो एक अप्रैल को दून में सोने (24 कैरेट) का भाव 93900 प्रति 10 ग्राम से बढ़कर मंगलवार को 102000 रुपये पहुंच गया है।
इसी तरह (23 कैरेट) का भाव 89960 से 97720 रुपये प्रति 10 ग्राम और (22 कैरेट) का भाव 78220 से 93430 रुपये पहुंच चुका है। चांदी के दाम में कुछ कमी जरूर आई। एक अप्रैल को चांदी 102800 रुपये प्रतिकिलो से घटकर 99100 रुपये है।
लगातार बढ़ रहे सोने-चांदी के दाम
आभूषणों के बिना शादियां अधूरी है। सोने-चांदी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। अभी मुझे अपने बेटे की शादी करनी है और कल ही खबरों में सुना कि सोना एक लाख पार पहुंच गया। हम जैसे मध्यम वर्ग वालों का बजट सबसे ज्यादा बिगड़ जाता है। आभूषणों के भाव में थोड़ी गिरावट होनी चाहिए।
- रीता सिन्हा, अपर बद्रीश कालोनी
शादियों के सीजन में सोने के दाम में इतनी बढ़ोतरी हो गई कि ग्राहकों की कमर टूट रही है। सरकार और ज्वेलरी डीलर कोई ऐसी नीति बनाएं जिससे सामान्य लोगों का बजट खराब ना हो। लोग दुकानों पर जा रहे हैं लेकिन दाम सुनकर अपने बजट के हिसाब से हल्की ज्वेलरी बनाने को मजबूर हो जा रहे हैं। - सरिता मालिक, प्रेम नगर
बाजार में सोना के दाम में जरूर उछाल आया है। इस महीने जिन लोगों का विवाह और अन्य मांगलिक कार्य हैं वह खरीदारी कर चुके हैं। आने वाले समय के लिए एडवांस बुकिंग करने वाले जरूर परेशान हैं। सोना के दाम में अभी और तेजी आने की संभावना है। ऐसे में जो भी खरीदारी करना चाहते हैं उनके लिए यही समय है। - सुनील मेसोन अध्यक्ष, सर्राफा मंडल देहरादून
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।