खुशखबरी: जल्द खुलेगी रिक्त पदों पर भर्ती, सरकार ने दिए यह निर्देश
सरकार ने महकमों को रिक्त पदों को जल्द भरने और पदोन्नति के पदों पर जल्द तैनाती के आदेश जारी किए हैं।
देहरादून, राज्य ब्यूरो। प्रदेश में सरकारी महकमों में रिक्त सैकड़ों पदों पर नियुक्ति के लिए इंतजार कर रहे बेरोजगारों और पदोन्नति की आस में बैठे कार्मिकों के लिए खुशखबरी। सरकार ने महकमों को रिक्त पदों को जल्द भरने और पदोन्नति के पदों पर जल्द तैनाती के आदेश जारी किए हैं।
कार्मिक अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, सचिवों व प्रभारी सचिवों को आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया कि विभिन्न महकमों के सेवा संवर्गों में सीधी भर्ती और पदोन्नति के कई पद रिक्त होने से सेवाओं और कार्यक्रमों के सुचारू संचालन में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। सीधी भर्ती के पदों पर चयन की प्रक्रिया में समय लगने की संभावना है, लेकिन पदोन्नति के पदों पर विभागीय पदोन्नति समिति अथवा राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयन कराने में अधिक समय नहीं लगता।
उन्होंने चयन वर्ष में सेवानिवृत्त और पदोन्नति से संभावित रिक्तियों को भी गिनते हुए चयन की कार्यवाही करने को कहा है। साथ ही भर्ती के लिए अधियाचन लोक सेवा आयोग एवं अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को शीघ्र भेजने के निर्देश दिए गए हैं। महकमों को सीधी भर्ती और पदोन्नति के पदों का ब्योरा कार्मिक व सतर्कता विभाग को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।