Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेसिक शिक्षकों की नियुक्ति-प्रोन्नति तय समय पर, पढ़िए पूरी खबर

    By Edited By:
    Updated: Tue, 21 May 2019 02:43 PM (IST)

    उत्तराखंड में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों की सीधी भर्ती से नियुक्ति और पदोन्नति के लिए समयसारिणी सरकार ने तय कर दी है।

    बेसिक शिक्षकों की नियुक्ति-प्रोन्नति तय समय पर, पढ़िए पूरी खबर

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। प्रदेश में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों की सीधी भर्ती से नियुक्ति और पदोन्नति के लिए समयसारिणी सरकार ने तय कर दी है। नए चयनित शिक्षकों को नियुक्ति आदेश छह अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच होंगे। वहीं पदोन्नति सूची 15 फरवरी से 10 मार्च के बीच जारी की जाएगी। विद्यालयी शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इस संबंध में आदेश जारी किए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    आदेश के मुताबिक प्रारंभिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों की नियुक्ति से लेकर पदोन्नति तक समस्त कार्य तय समयसारिणी के मुताबिक होगा। इससे शिक्षकों को भी भटकना नहीं पड़ेगा। प्राथमिक सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए संभावित रिक्तियों का आकलन एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच होगा। इसमें वर्तमान रिक्त पदों के साथ ही आगामी सत्र की 30 जून तक संभावित सेवानिवृत्ति से होने वाली रिक्तियों को भी शामिल किया जाएगा। इसी तरह पदोन्नति के पदों में प्राथमिक प्रधानाध्यापक और उच्च प्राथमिक सहायक अध्यापक और उच्च प्राथमिक प्रधानाध्यापक के लिए भी समयसारिणी तय की गई है। 
    एक सहायक अध्यापक प्राथमिक पद पर नियुक्ति को समयसारिणी
    रिक्तियों का आकलन-एक जुलाई से 15 जुलाई 
    रिक्त पदों पर नियुक्ति को विज्ञप्ति-एक अगस्त से 25 अगस्त 
    प्राप्त आवेदनपत्रों की स्क्रुटनी-25 सितंबर से पांच अक्टूबर 
    नियुक्ति आदेश निर्गत करने की कार्यवाही-छह अक्टूबर से 10 अक्टूबर। 
    पदोन्नति के लिए प्रस्तावित समयसारिणी
    पदोन्नति को संभावित रिक्तियों की गणना-10 नवंबर से पांच दिसंबर 
    पदोन्नति को पात्र शिक्षकों की वरिष्ठता सूची का प्रख्यापन-छह दिसंबर से 20 दिसंबर 
    पात्र शिक्षकों की गोपनीय आख्याओं का संकलन-परीक्षण-21 दिसंबर से 15 जनवरी 
    पदोन्नति को पात्र शिक्षकों से विकल्प लेना-16 जनवरी से पांच फरवरी 
    पदोन्नति सूची का प्रख्यापन-15 फरवरी से 10 मार्च।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप