Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमी की इस बात से आपा खो बैठी युवती, उसपर उड़ेल दिया खौलता हुआ तेल; मौके से हुई फरार

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 21 Sep 2020 08:08 PM (IST)

    गुस्साई प्रेमिका ने युवक पर खौलता तेल उड़ेल दिया। आस-पास मौजूद जिन भी लोगों ने ये मंजर देखा उनके होश फाख्ता हो गए। घटना में युवक बुरी तरह से झुलस गया जबकि युवती मौके से फरार हो गई।

    हरिद्वार में युवती ने प्रेमी पर उड़ेला खौलता तेल, प्रतीकात्मक फोटो।

    हरिद्वार, जेएनएन। हरिद्वार में शादी से इनकार करना एक युवक को महंगा पड़ गया। शादी से मना करने पर प्रेमिका अपना आपा खो बैठी और युवक पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया, जिससे वह झुलस गया। युवक ने पुलिस को प्रेमिका के खिलाफ तहरीर दी है। फिलहाल, पुलिस युवती की तलाश में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक हरकी पैड़ी क्षेत्र निवासी युवक फास्ट फूड की रेहड़ी लगाता है। पिछले कुछ समय से क्षेत्र की ही रहने वाली एक युवती से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। रविवार शाम युवती प्रेमी से मिलने उसकी रेहड़ी पर जा पहुंची। बातचीत के दौरान युवती ने उसे शादी का वादा पूरा करने के लिए कहा। युवक का कहना था कि कोरोना काल में काम मंदा चल रहा है। शादी के लिए अभी ये समय ठीक नहीं है। 

    फिर क्या था युवक के इतना कहते ही युवती अपना आपा खो बैठी और शादी से मुकरने का आरोप लगाते हुए उसे पहले तो जमकर खरी-खोटी सुनाई। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि युवती बुरी तरह से आग बबूला हो गई। आरोप है कि इस दौरान युवती ने अचानक पकौड़े तलने के लिए गैस पर रखी तेल की खौलती कढ़ाई युवक के उपर उलट दी, जिससे युवक बुरी तरह झुलस गया। 

    यह भी पढ़ें: तीन साल तक लिव-इन में रहने से गर्भवती हुई युवती तो पहुंच गई प्रेमी के घर, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

    मौका देखते ही युवती वहां से भाग गई। युवक ने उपचार के बाद पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि प्रेमिका ने जानबूझकर उस पर गर्म तेल फेंका है। उसने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं, शहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनों के बीच रेहड़ी पर विवाद हुआ था। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: कोतवाली से चंद दूरी पर बने कोविड सेंटर में मनचले ने आबरू पर डाला हाथ तो मर्दानी बनी महिला, ऐसे पहुंचाया हवालात

    comedy show banner
    comedy show banner