Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली से चंद दूरी पर बने कोविड सेंटर में मनचले ने आबरू पर डाला हाथ तो मर्दानी बनी महिला, ऐसे पहुंचाया हवालात

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 14 Sep 2020 09:03 PM (IST)

    मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में बने कोविड केयर सेंटर में घुसकर एक मनचले ने महिला से छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोशिश की।

    कोतवाली से चंद दूरी पर बने कोविड सेंटर में मनचले ने आबरू पर डाला हाथ तो मर्दानी बनी महिला, ऐसे पहुंचाया हवालात

    देहरादून, जेएनएन। हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में बने कोविड केयर सेंटर में घुसकर एक मनचले ने महिला से छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोशिश की। महिला ने बहादुरी दिखाते हुए पहले तो खुद को उसके चंगुल से छुड़ाया और फिर कमरे से बाहर निकल उसे अंदर लॉक कर दिया। परिजनों को सूचना देने के साथ ही महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी शख्स ने कोतवाली में दी तहरीर दी कि चार सितंबर को उसकी पुत्रवधु में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद उसे मंगलौर कोतवाली के नजदीक एक होटल में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर दिया गया था। आरोप है कि बिझौली गांव निवासी इरफान 12 सितंबर की रात को सेंटर पर पहुंचा और होटल के कमरे का दरवाजा खटखटाया। उसकी पुत्रवधु ने सोचा कि शायद चिकित्सक आए हैं। 

    महिला ने दरवाजा खोला तो आरोपित ने उसे पकड़ लिया। छेड़छाड़ करने लगा और दुष्कर्म की कोशिश की। महिला ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपित के चंगुल से छूटी और कमरे से बाहर निकल उसे अंदर ही बंद कर दिया। महिला ने स्वजनों को सूचना देने के साथ ही शोर मचा दिया। इस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपित को धर-दबोचा।  कोतवाली के एसएसआइ देवेद्र सिंह रावत ने बताया कि आरोपित के इरफान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया गया है। आरोपित एक अस्पताल की एंबुलेंस चलाता था। अस्पताल प्रबंधन ने उसे पहले ही नौकरी से हटा रखा है। मामले की छानबीन जारी है। 

    यह भी पढ़ें: फेसबुक दोस्त ने शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज Dehradun News

    फिर खुली कोविड केयर सेंटर की पोल 

    कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों की सुरक्षा किस तरह से हो रही है। इसकी पोल खुल गई है। जिस होटल को केयर सेंटर बनाया गया है। रात के समय उस वक्त सुरक्षाकर्मी कहां था। इस पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना था कि ड्यूटी पर पुलिसकर्मी तैनात थे, तो फिर कैसे इरफान सेंटर के अंदर पहुंच गया।

    यह भी पढ़ें: रिटायर्ड महिला प्रोफेसर की हत्या का 48 घंटे में खुलासा, आरोपित बोला- शारीरिक संबंध बनाने को करती थी मजबूर