Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: शादी के रंगीन सपने दिखाकर फोन पर की सगाई, उसके बाद युवती के साथ जो हुआ जानकर रह गई हैरान

    Boyfriend Fraud With Girlfriend Update News इंस्टाग्राम पर आए मैसेज के बाद शुरू हुई दोस्ती को युवक ने प्यार में बदलने का झांसा दिया। युवती को शादी के सपने दिखाए। युवक और युवती फोन पर लंबी बातें करते थे। एक दिन युवक ने अपनी मां के बीमार होने की बात की और युवती से करीब चार लाख रुपये ले लिए। अब युवक उसका फोन नहीं उठाता है।

    By Abhishek Saxena Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 10 Nov 2024 09:35 AM (IST)
    Hero Image
    खबर में प्रतीकात्मक फोटो का उपयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। युवक व युवती के बीच इंस्टाग्राम पर शुरू हुई बातचीत शादी तक जा पहुंची। आरोपित ने युवती को शादी के रंगीन सपने दिखाए व फोन पर सगाई करते हुए उससे चार लाख रुपये ठग लिए। बार-बार बुलाने के बावजूद भी जब जालसाज देहरादून नहीं आया तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में रमनप्रीत निवासी पटेलनगर ने बताया कि 17 सितंबर को उन्हें इंस्टाग्राम पर अंकित नाम युवक ने से एक मैसेज भेजा। इसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई। दोनों की फोन पर बातचीत होनी शुरू हो गई। आरोपित ने शादी का झांसा देकर उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया।

    फोन पर युवती को फंसाया

    पीड़ित के अनुसार अंकित ने पहले बताया कि वह हरिद्वार में रहता है। फोन पर ही दोनों की सगाई हो गई और इसके बाद जालसाज ने बताया कि नोयडा में परी चौक पर उसका अपना मकान है। आरोपित ने फोन पर घरवालों को भी शादी के लिए मना लिया और सबसे बात कर शादी की तैयारी की बातें भी करता रहा।

    आरोपित ने फोन पर ही होटल बुकिंग, बारातियों की संख्या, कपड़े व अन्य सामान की बात भी कर ली। इसके बाद आरोपित ने सगाई के लिए सोने की चेन, मां के इलाज के लिए खर्चा व अन्य बातें बताकर युवती से चार लाख रुपये ठग लिए। जब युवती व उसके स्वजनों ने उसे देहरादून बुलाया तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    ये भी पढ़ेंः Agra News: देवदूत बनी 112 पीआरवी, पति की मदद के लिए कार में रो रही पत्नी; सिपाहियों ने तत्काल मदद कर बचाई जान

    ये भी पढ़ेंः बरेली में भाजपा नेता का आपत्तिजनक ऑडियो वायरल हुआ तो देना पड़ा इस्तीफा, महिला ने कहा; निकाह का झांसा देकर किया शोषण

    ओएनजीसी से सेवानिवृत्त अधिकारी के घर से गहने व नकदी चोरी

    ओएनजीसी से सेवानिवृत्त अधिकारी के घर के ताले तोड़कर चोर लाखों रुपये के गहने व नकदी चोरी करके ले गए। आरोपित बच्चों की शैक्षणिक डिग्री भी ले गए। परिवार दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए गोरखपुर गया था। वापस लौटने पर चोरी का पता चला। इस मामले में वसंत विहार थाना पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    घर लौटने पर चोरी की जानकारी

    पुलिस को तहरीर में इन्जीनियर्स इन्क्लेव निवासी अनिल कुमार ने बताया कि वह ओएनजीसी से सेवानिवृत हैं। दीपावली का त्योहार मनाने के लिए वह अपने पैतृक गांव गोरखपुर गए हुए थे। सात नवंबर को जब वह घर लौटे तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे। घर के अंदर दाखिल होने पर देखा कि आलमारी से सोने व चांदी के गहने कुछ नकदी और बेटे के बी टेक के सर्टिफिकेट भी लेकर चले गए।

    थानाध्यक्ष वसंत विहार महादेव उनियाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। मकान 12 दिन बंद था, ऐसे में पता किया जा रहा है कि चोरी की घटना कब हुई है।