Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली में भाजपा नेता का आपत्तिजनक ऑडियो वायरल हुआ तो देना पड़ा इस्तीफा, महिला ने कहा; निकाह का झांसा देकर किया शोषण

    Updated: Sun, 10 Nov 2024 07:55 AM (IST)

    BJP Leader Resign Update News रादरी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने जावेद अंसारी व इरफान अंसारी व एक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई है। आरोप है कि ...और पढ़ें

    Hero Image
    UP News: खबर में सांकेतिक तस्वीर का उपयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बरेली। एक पुरुष व महिला की आपत्तिजनक बातचीत के ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामला गर्मा गया। इन ऑडियो में भाजपा अल्पसख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी व उन्हीं के प्रकोष्ठ की एक महिला की आवाज होने की चर्चा उठी। जिसके बाद अनीस अंसारी ने पद से इस्तीफा दे दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनीस ने कहा कि मेरी छवि खराब करने के लिए षड्यंत्र रचा गया है। दूसरी ओर, शनिवार को उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए महिला ने एसएसपी कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने अनीस पर प्राथमिकी पंजीकृत करने की मांग की।

    एसएसपी कार्यालय पहुंची महिला ने बताया कि अनीस ने अपनी इकाई में पद दिया था। इसी बहाने अक्सर घर आकर नजदीकी पढ़ाई। आर्थिक मदद के बहाने शोषण किया। मैंने विरोध किया तो अनीस ने कहा कि अपने शौहर से तलाक ले लो तो निकाह कर दूसरी पत्नी बनाकर घर ले चलूंगा। इसी भरोसे पर कोर्ट के माध्यम से सात सितंबर को पति से तलाक ले लिया। उसके बाद अनीस अंसारी से निकाह को कहा तो इन्कार कर दिया।

    हनीट्रैप व रंगदारी की प्राथमिकी

    महिला बोली, अनीस ने पीछा छुड़ाने के लिए 10 अक्टूबर को मेरे विरुद्ध हनी ट्रैप व दस लाख रुपये रंगदारी की प्राथमिकी करा दी। प्रकरण की जांच करा ली जाए, क्योंकि प्राथमिकी झूठी है। उन्होंने अनीस पर प्राथमिकी की मांग की। इस पर पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। महिला ने दो दिन पहले जावेद व इरफान पर प्राथमिकी कराई थी। कहा था कि ये लोग अनीस से निकाह नहीं होने दे रहे। दोनों ने घर में घुसकर हमला किया था।

    ये भी पढ़ेंः Agra News: देवदूत बनी 112 पीआरवी, पति की मदद के लिए कार में रो रही पत्नी; सिपाहियों ने तत्काल मदद कर बचाई जान

    ये भी पढ़ेंः यात्रीगण ध्‍यान दें: आज पूर्वोत्तर रेलवे रूट से चलेंगी 46 पूजा स्पेशल ट्रेनें, जल्‍दी करें बुकिंग, खाली है सीट

    छेड़खानी कर बनाए गए ऑडियो

    शुक्रवार रात को अनीस ने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने भाजपा के महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना को पत्र भेजकर लिखा कि मेरे विरुद्ध झूठे आरोप लगाए जा रहे। षड्यंत्र किया गया है। ऐसी स्थिति में मुझे पदमुक्त कर दिया जाए। अनीस का कहना है कि एआइ के जरिये फेक ऑडियो बनाए गए हैं। उनमें मेरी असली आवाज नहीं है। महिला के संदर्भ में उनका तर्क था कि उसके विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कराई थी। अब वह झूठे आरोप लगा रही। (दैनिक जागरण ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।)

    कुछ विरोधी तत्व मेरी छवि धूमिल करने के लिए तरह-तरह के प्रपंच रच रहे हैं जिससे मेरी और भाजपा की छवि खराब हो रही है। मुझ पर लगाए जा रहे सारे आरोप निराधार हैं। निष्पक्ष जांच में जब तक आरोप मुक्त नहीं हो जाता तब तक के लिए पद छोड़ने के लिए महानगर अध्यक्ष को इस्तीफा भेज दिया है। महिला के विरुद्ध हनी ट्रैप में फंसाकर 10 लाख रुपये मांगने की प्राथमिकी लिखा चुका हूं।

    - अनीस अंसारी, महानगर अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा

    अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी ने इस्तीफा दिया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। - अधीर सक्सेना, महानगर अध्यक्ष भाजपा

    महिला ने जो शिकायती पत्र सौंपा है उसकी जांच कराई जा रही है। पूर्व में लिखे गई प्राथमिकी ने अनीश का आरोपित नहीं बनाया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। मानुष पारीख, एसटी सिटी