Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रीगण ध्‍यान दें: आज पूर्वोत्तर रेलवे रूट से चलेंगी 46 पूजा स्पेशल ट्रेनें, जल्‍दी करें बुकिंग, खाली है सीट

    Updated: Sun, 10 Nov 2024 07:22 AM (IST)

    आज पूर्वोत्तर रेलवे से चलेंगी 46 पूजा स्पेशल ट्रेनें! दिल्ली अमृतसर मुंबई पुणे सूरत और सिकंदराबाद जाने वाले यात्रियों के लिए सुनहरा मौका। गोरखपुर जंक्शन से चलने वाली गोरखधाम कुशीनगर आदि एक्सप्रेस ट्रेनों में लाइन लगवाकर यात्रियों को बैठाया गया। यात्रियों की प्रतीक्षा के लिए अस्थायी टेंट लगाए गए हैं। टेंटों की सीसी कैमरे से निगरानी की जा रही है।

    Hero Image
    छठ बाद पूर्वांचल में वापसी करने वालों की संख्‍या बढ़ गई है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। छठ बाद पूर्वांचल और बिहार के यात्रियों की वापसी के लिए पर्याप्त पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। दस नवंबर को भी पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर मुख्यालय सहित अलग-अलग रूटों से देश के विभिन्न शहरों के लिए 46 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को दिल्ली, अमृतसर, मुंबई, पुणे, सूरत और सिकंदराबाद जाने वाले लोग गोरखपुर जंक्शन पर उमड़ पड़े। रेलवे प्रशासन ने पहले से ही भीड़ को नियंत्रित करने की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली है। गोरखपुर से बनकर चलने वाली गोरखधाम, कुशीनगर आदि एक्सप्रेस ट्रेनों में लाइन लगवाकर यात्रियों को बैठाया गया।

    यात्रियों की प्रतीक्षा के लिए अस्थायी टेंट लगाए गए हैं। टेंटों की सीसी कैमरे से निगरानी की जा रही है। ट्रेनों की अपडेट जानकारी भी दी ज रही है। गेटों पर बैरिकेडिंग की गई है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। गोरखपुर जंक्शन से प्रत्येक दिन लगभग एक लाख लोग आवागमन करते हैं।

    इसे भी पढ़ें-UPPCS की दो दिनी परीक्षाओं पर संकट, PCS, RO-ARO परीक्षा हो सकती है स्थगित

    मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे में कुल 1,725 फेरों में 255 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। रविवार को भी पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से 46 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यात्री इन ट्रेनों का लाभ उठा सकते हैं। विभिन्न तिथियों में कुछ पूजा स्पेशल ट्रेनों में बर्थें भी उपलब्ध हैं। यात्री इन ट्रेनों में कन्फर्म टिकट लेकर अपनी यात्रा को सुगम बना सकते हैं।

    आज गोरखपुर से चलने वाली स्पेशल ट्रेनें

    • - 03132 गोरखपुर-सियालदह स्पेशल गोरखपुर से दिन में 11:30 बजे से चलेगी।
    • - 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल गोरखपुर से दिन में 02:30 बजे चलेगी।
    • - 04043 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल गोरखपुर से शाम 05:25 बजे से चलेगी।
    • - 01416 गोरखपुर-पुणे स्पेशल गोरखपुर से शाम 05:30 बजे से चलाई जाएगी।
    • - 05029 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल गोरखपुर से शाम 07:00 बजे से चलेगी।
    • - 09658 बढ़नी-दौराई स्पेशल एक्सप्रेस बढ़नी से शाम 07:15 बजे से चलाई जाएगी।
    • - 05001 गोरखपुर-दिल्ली पूजा स्पेशल गोरखपुर से शाम 07:30 बजे से चलाई जाएगी।
    • - 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल गोरखपुर से रात 09:15 बजे चलेगी।

    इसे भी पढ़ें-IIT में प्रवेश छोड़ने वालों के लिए बुरी खबर, नहीं दे सकेंगे जेईई एडवांस्ड

    इन पूजा स्पेशल ट्रेनों में उपलब्ध हैं बर्थें

    • - 12 नवम्बर को 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआं स्पेशल के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 13, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 10 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 48 बर्थ उपलब्ध है।
    • - 19 नवम्बर को 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआं स्पेशल के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 20, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 29 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 234 बर्थ उपलब्ध है।
    • - 15 नवंबर को 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 67 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 03 बर्थ उपलब्ध है।